देवर बना सैतान जो भी दिखा बिछाता गया

सागर :  सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात को ट्रिपल मर्डर केस का लगभग खुलासा हो गया है। इस दिलदहला देने वाले कांड के पीछे जुआ सट्टा का कर्ज सामने आया है। जिसे मृतक महिला वंदना पटेल के देवर प्रवेश पटेल ने अंजाम दिया है, जिसने तैश में आकर वंदना के अलावा उसकी दो बेटियां अवंति और अन्विका को भी मार डाला। इस कांड की जो तात्कालिक वजह सामने आई है। उसके मुताबिक प्रवेश, मंगलवार की रात 8-9 बजे अपने भाई विशेष पटेल के नए पुलिस कंट्रोल रूम के सामने वाली गली में स्थित घर पर आया था। यहां उसने भाभी वंदना से भोजन मांगा। इसी दौरान वंदना और प्रवेश के बीच मामूली कहा-सुनी हो गई। वंदना ने टालने की गरज से उसके सामने सादे चावल भर परोस दिए। दोबारा बातचीत बढ़ी तो वंदना ने उसके ऊपर चावल की धोवन वाला पानी फेंक दिया। इससे वह आग-बबूला हो गया। उसने किचेन के प्लेटफार्म पर रखा हंसिया उठाया और ताबड़‌तोड़ वंदना के गर्दन पर वार कर दिए। यह घटनाक्रम देख बड़ी बेटी अवंति बीच आई तो उस पर भी वार किए। छोटी बेटी अन्विका का सिर दीवार में दे मारा, तीन-तीन मर्डर करने के बाद प्रवेश ने पूरी शांति के साथ सबसे पहले अपने शरीर व कपड़ों पर आए खून के छींटे धोए। कपडे बदले, इसके बाद वह वापस नीचे वाले फ्लोर पर आया और भाई-भाभी के कमरे में रखी अलमारी में से जेवर व नकदी लेकर दमोह चला गया, जानकारी के अनुसार प्रवेश को उसके पिता की जगह पीडब्ल्यूडी में अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। वह दमोह के गांव स्थित मकान में रहकर नौकरी करता था। जबकि बड़ा भाई विशेष यहां सागर में इस घर में रखकर जिला अस्पताल में कम्प्यूटर ऑपरेटर का काम करता था। वह एम टेक तक शिक्षित है, इसलिए उसने छोटे भाई प्रवेश को नौकरी पर रखने की सहमति दे दी थी। लेकिन प्रवेश की संगत खराब थी। वह क्रिकेट सट्टा और ऑनलाइन गेमिंग की लत लगा बैठा। नतीजतन वह कर्ज के दल-दल में फंस गया। चर्चा है कि उसे उबारने के लिए परिजनों ने बीच में उसका करीब 10 लाख रुपए का कर्ज भी चुकाया था। 

रिपोर्टर : जीतेन्द्र यादव 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.