दिवस तहसील मेहदावल पर ग्राम पौनी तप्पा पटना परगना

संतकबीरनगर : आज सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील मेहदावल पर ग्राम पौनी तप्पा पटना परगना बांसी पूरब तहसील मेहदावल निवासी सत्यनारायण पुत्र रामकृपाल ने ग्राम प्रधान पर चुनावी रंजिश वंश लेखपाल व कानूनगो के सहयोग से वर्षों पुरानी उनके कब्जे की जमीन गाटा संख्या 117 रक्बा 0.031 हेक्टेयर जमीन गांव निवासी गुलाम सरवर पुत्र नबी मोहम्मद के नाम 2024 मे पट्टा कर दिया है तथा जबरदस्ती कब्जा करना चाह रहे हैं जिससे प्रार्थी को जान-माल का खतरा है।
रिपोर्टर : मोहम्मद नईम
No Previous Comments found.