प्रतिभा सम्मान समारोह में मेधावी बच्चों को किया गया सम्मानित

संत कबीर नगर : जिले के मेहदावल ब्लाक के रेक्शा गांव में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। पूर्व प्रधान प्रतिनिधि संतोष कुमार यादव वर्ष 2025 में टॉपर छात्र छात्राओं को साइकिल एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।
मेहदावल के रेक्सा गांव के प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर ग्राम पंचायत के टॉपर छात्रों को पूर्व प्रधान सुशीला देवी एवं प्रतिनिधि संतोष कुमार यादव ने छात्रों को साइकिल देकर एवं मैडल पहनकर किया सम्मानित। पूर्व प्रधान संतोष कुमार ने कहा कि बच्चे हमारे देश के भविष्य की नीव है। नींव जितनी मजबूत होगी, उतना राष्ट्र सशक्त होगा। कार्यक्रम में पहुंचे विशिष्ट अतिथि ने कहा कि मेधावी छात्रों के उज्जवल भविष्य की हम कामना करते हैं भविष्य में पढ़ने वाले छात्रों के लिए हम लोगों का पूरा सहयोग रहेगा मेधावी छात्रों के निशुल्क लाइब्रेरी एवं कोचिंग क्लासेज की व्यवस्था कराई जाएगी इस समारोह सम्मान के दौरान हाई स्कूल में उत्तीर्ण कुल 11 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया वहीं इंटरमीडिएट के 10 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया कुल छात्र छात्राओं को मिलाकर 30 मेधावियों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मंचाशीन अतिथियों ने अपने-अपने उद्बोधन के अनुसार छात्र-छात्राओं को प्रेरणा स्वरूप उद्बोधन के माध्यम से मार्गदर्शन किऐ, मुख्य अतिथि, राजेश्वर यादव, जयप्रकाश मिश्रा, संजय गांधी, दिवाकरयादव, इंद्रदेव यादव पूर्व प्रधान, राम फेर।सिंह, अनिरुद्ध यादव, सोहबत मुंशी जी, अवधेश प्रसाद मिश्रा, परमात्मा प्रसाद मिश्रा दिशा मिश्रा कुमारी आंचल यादव, कमलेश यादव, ओंमकार, गीतांजलि वह ग्रामीण मौजूद रहे भारी संख्या मे।
रिपोर्टर : मोहम्मद नईम
No Previous Comments found.