मौलाना आज़ाद इण्टर कालेज, खलीलाबाद में आयोजित समर कैंप का पांचवां दिन

संतकबीरनगर - मौलाना आज़ाद इण्टर कॉलेज खलीलाबाद सी पी आर से मस्तिष्क और अन्य अंगों में ऑक्सीजन युक्त रक्त का प्रवाह जारी रखा जा सकता है- अब्दुल मुद्दसिर खान मौलाना आज़ाद इण्टर कालेज, खलीलाबाद में आयोजित समर कैंप का पांचवां दिन समर कैम्प में बेसिक लाइफ सपोर्ट, सी०पी०आर०, आकस्मिक उपचार की जानकारी एवं लैग्ड रेस का आयोजन खलीलाबाद (संत कबीर नगर) माध्यमिक शिक्षा विभाग के निर्देश के क्रम में मौलाना आज़ाद इण्टर कॉलेज, खलीलाबाद में आयोजित समर कैंप के पांचवें दिन बेसिक लाइफ सपोर्ट, सी०पी०आर०, आकस्मिक उपचार विषय एवं उसमें उपयोग की जाने वाली दवाओं के बारे में जानकारी दी गई एवं लेग्ड रेस का आयोजन किया गया। भारत की टॉप फार्मा कंपनियों में डायरेक्टर के पद पर कार्य कर चुके वर्तमान में प्रवक्ता अब्दुल मुद्दसिर खान ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सी पी आर से मस्तिष्क और अन्य अंगों में ऑक्सीजन युक्त रक्त का प्रवाह तब तक जारी रखा जा सकता है जब तक आपातकालीन चिकित्सा उपचार से हृदय की धड़कन फिर से शुरू नहीं हो जाती। उसके उपरांत लेग्ड रेस का आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। लेग्ड रेस में बालक वर्ग में विनय कक्षा 12 ,अंश कक्षा 10 ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा बालिका वर्ग में सुकन्या कक्षा 8, शाहीन कक्षा 7,तन्नू कक्षा 11 ने प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त किया। समर कैंप के प्रारंभ में वरिष्ठ योग व्यायाम प्रशिक्षक हनुमंत कुमार गुप्ता ने बच्चों को योगाभ्यास एवं व्यायाम सिखाया और बच्चों से अभ्यास भी कराया। इस दौरान प्रधानाचार्य यूनुस अख्तर खान,यूनुस अख्तर खान,कार्यालय सहायक फ़ुज़ैल अख्तर, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण मो आसिफ,फिरोज़ खान,सत्य नारायण,कुशलावती,कमलावती, सुशीला, सुभाऊ आदि मौजूद रहे। यूनुस अख्तर खान प्रधानाचार्य।
रिपोर्टर - मोहम्मद नईम
No Previous Comments found.