डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक हुई आयोजित।

संत कबीर नगर  : जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश उपस्थित रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में समस्त खाद्य कारोबार कर्ताओं को लाईसेस/पंजीकरण से आच्छादित कराना तथा साथ ही सी०जे०एम० न्यायालय/ए०ओ० कोर्ट में दायर वादों को सजा / दण्ड से आच्छादित कराने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा खाद्य व्यापारी प्रतिनिधियों से यह सुझाव दिया कि जब भी विभाग के अधिकारी आपके प्रतिष्ठानों से नमूना संग्रहित करने जाये तो वो उनका सहयोग करे न की विरोध करे। उन्होंने निर्देशित किया कि जनपद में कार्यरत छोटे व्यवसायी यथा ठेले पर बेचने वाले खाद्य कारोबार कर्ताओं का पंजीकरण से आच्छादित किया जाये। बड़े खाद्य कारोवार कर्ताओं पर अधिकतम जुर्माना किया जाये।  इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामानुज कनौजिया, जिला विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश त्रिपाठी, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित सिंह, जिला कृषि अधिकारी डॉ सर्वेश कुमार यादव, जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार, जिला प्रोवेशन अधिकारी सतीश चंद्र, तहसीलदार खलीलाबाद आनंद कुमार ओझा, ड्रग निरीक्षक प्रीति सिंह,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अवधेश भारती, एपीओ अजीत सिंह, मंडी सचिव शिव निवास यादव, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर  : नईम

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.