के०एस० पांडेय पब्लिक एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया कारगिल विजय दिवस!

संत कबीरनगर : हमारे देश के सैनिको का पराक्रम पूरा विश्व देख रहा - डॉ० अमरेंद्र भूषण पाण्डेय, प्रबंध निदेशक एवं पूर्व विधायक प्रत्याशी। अदम्य साहस के प्रतीक है हमारे सैनिक- हर्षिता पांडेय, प्रबंध निदेशिका
हरिहरपुर - संत कबीर नगर!! सीबीएसई, नई दिल्ली से संबद्ध के०एस० पांडेय पब्लिक एकेडमी में कारगिल विजय दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें ग्रामीणांचल के नन्हे मुन्हें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रयास किया तथा देश के सैनिकों के लिए उनकी वेश भूषा में चित्रकारी कर देश के सैनिकों का मान सम्मान बढ़ाया।
विद्यालय में कारगिल विजय दिवस की शुरुआत माँ सरस्वती एवं भारत माता की प्रतिमा पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वल कर किया गया। तदोपरांत कक्षा प्लेवे से लेकर कक्षा 2 के बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया, वहीं कक्षा 3 से लेकर 11 तक के विद्यार्थियों ने निबंध प्रतियोगिता एवं आर्ट एंड क्राफ्ट के माध्यम से देश के सैनिकों के प्रतिभा को दर्शाने का कार्य किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ अमरेन्द्र भूषण पाण्डेय ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि बच्चों में देश प्रेम की भावना को जागृत कर सैनिकों के बलिदान को याद दिलाना हमारा परम कर्तव्य है। विद्यालय निरंतर करिकुलम एक्टिविटीज करवाता रहता है जिससे बच्चों के मस्तिष्क का समन्वयक विकास हो सके।
विद्यालय की प्रबंध निदेशिका श्रीमती हर्षिता पांडेय ने बताया कि हम निरंतर विद्यालय को बेहतर स्वरूप के साथ गुणवत्ता परक शिक्षा, सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों के द्वारा शिक्षण कार्य, मानसिक एवं शारीरिक स्तर से बौद्धिक क्षमता का विकास कर लगातार आगे बढ़ रहे हैं। आज विद्यालय में निबंध प्रतियोगिता और आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता में बच्चों ने सैनिकों की वीरता का परिचय दिया है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य आलोक श्रीवास्तव ने टेलीफोनिक वार्ता में कहा कि ग्रामीण परिवेश में बेहतर शिक्षा को प्रतिपादित करना तथा प्रतिभाओं को निखारने का प्रयास के०एस० पांडेय परिवार कर रहा है। आने वाले समय में हम बच्चों के लिए डिजिटल क्लासेज, ऑनलाइन सपोर्ट, डिजिटल अटेंडेंस, लाइव क्लासेज की सुविधाओं को भी प्रदान करेंगे जिससे अभिभावक अपने बच्चों को घर बैठे भी पढ़ता हुआ देख सकेंगे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ० अमरेन्द्र भूषण पाण्डेय, प्रबंध निदेशिका हर्षिता पांडेय, प्रधानाचार्य आलोक श्रीवास्तव, राम भागवत यादव, सूरज जी, रामाज्ञा यादव सर, वरिष्ठ शिक्षक बी०डी० द्विवेदी, योगेंद्र यादव, उत्कर्ष राय, अभिनव रंजन, नागेंद्र कुमार, अंकिता श्रीवास्तव, राहुल राय, मुस्कान गुप्ता, अंकिता पांडेय, विनीता, सौम्या यादव, मुस्कान पांडेय, सविता श्रीवास्तव, कविता प्रजापति, निशा राय आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : नईम
No Previous Comments found.