हजारों ने सेवानिवृत्त हुए सबरजिस्ट्रार विनोद कुमार गुप्ता को लोगो ने दी ससम्मान विदाई

संतकबीरनगर : जिले के मेंहदावल उपनिबंधक कार्यालय में तैनात रहे सबरजिस्ट्रार विनोद कुमार गुप्ता को सेवानिवृत्ति होने पर हजारों लोगों ने एतिहासिक भव्य स्वागत माल्यार्पण,बुके,अंग वस्त्र अन्य चीज देकर किया गया उनके साथ उनकी पत्नी उनका एक बेटा दो बेटी कार्यक्रम में आकर्षण बने रहे इतना अच्छा सुशील स्वभाव लोगों को भा रहा था विनोद कुमार गुप्ता सेवानिवृत्ति सब रजिस्ट्रार उपनिबंधक कार्यालय में तैनाती के दौरान कार्य व्यवहार से लोगों में काफी प्रेम था। इनकी आत्मीयता व प्रेम के सभी कायल थे। बताते चलें कि मेंहदावल नगर पंचायत में स्थित हमसफर मैरिज हाल में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस विदाई समारोह में उपनिबंधक कार्यालय में तैनात सबरजिस्ट्रार विनोद कुमार गुप्ता का कार्यकाल 31 जुलाई को समाप्त हो गया विदाई समारोह सुनकर मेहदावल में लोकप्रिय जनप्रिय ईमानदार गरीबो के दिलों के धड़कन बरजिस्ट्रार विनोद कुमार गुप्ता को विदाई देने के लिए दर्जनों जनपदों से निबंधन विभाग से दर्जनों डीआईजी, एआईजी,सब रजिस्टार,रजिस्टर जहां-जहां सब रजिस्टार विनोद कुमार गुप्ता का जिन जिन जगहों पर तैनाती रहा वहा वहां से भारी संख्या में कर्मचारियों का जमावड़ा लगा रहा,तथा अधिवक्ता,नेता गणमान्य लोग समाज सेवी,ग्राम प्रधान पूर्व प्रधान कव्यापारी नाथ रिश्तेदार शुभचिंतक व आमजन
हजारों लोग नियत स्थान पर पंहुचे और सभी के द्वारा फूल माला पहनाकर,बुक,धार्मिक पुस्तक व अंगवस्त्र देकर विदाई दी गई। इस दौरान सभी लोगों ने इनके सुखद भविष्य की कामना किया। इस दौरान सबरजिस्ट्रार विनोद कुमार गुप्ता ने अपने ससम्मान विदाई पर भावुक हो गए और सभी लोगो का आभार जताया और कहा कि उम्र का एक लम्बा समय इस नौकरी में बिताया। जहां पर मैने अपने व्यवहार से लोगों के मन में जगह बनाई और अपने कर्तव्य को पूर्ण किया। साथ ही कहा कि नौकरी से सेवानिवृत्त हुआ हूं लेकिन जीवन चलने का नाम है और आगे भी कुछ न कुछ कार्य समाज के लिए भी करता रहूंगा। इस कार्यक्रम के अवसर पर सबरजिस्ट्रार के परिजन भी उपस्थित रहे। जिनमे पत्नी के अलावा तीन बच्चे भी कार्यक्रम में शामिल रहे। इन्होंने अपने परिवार में भी बच्चो को शिक्षा व संस्कार दिया है। इनकी पत्नी जहा गृहणी है वही इनके दो बेटी व एक बेटा है जहां पर बेटा विशाल गुप्ता एमबीबीएस करने के बाद एमडी कर रहे है। वही पर बड़ी बेटी श्रुति गुप्ता भी एमबीबीएस कर एमडी कर रही है वही पर सबसे छोटी बेटी शिवांशी अभी इंटरमीडिएट कर रही है। इस विदाई समारोह के अवसर पर प्रभारी सबरजिस्ट्रार अन्नपूर्णा सिंह,सौरभ सिंह,महावीर प्रसाद,याद अली,गेंदा लाल श्रीवास्तव,चौथी जायसवाल, चंद्रप्रकाश अग्रहरि स्वतंत्र जनमित्र संवाददाता पूर्वांचल प्रभारी,अजय अग्रहरी,चंद्रिका अग्रहरी, सुनील जायसवाल सहित हजारों के संख्या में लोग मौजूद रहे
रिपोर्टर : नईम
No Previous Comments found.