प्रधान अब्दुल क़य्यूम द्वारा बिना कार्य कराये सरकारी धन का भुगतान कराने का लगाया आरोप

संत कबीर नगर :  तहसील खलीलाबाद के गांव पचपोखरी निवासी इबरार अहमद पुत्र इक़बाल अहमद ने तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देकर ग्राम प्रधान अब्दुल क़य्यूम द्वारा बिना कार्य कराये सरकारी धन का भुगतान कराने का लगाया आरोप, दिनांक 24 नवंबर 2022 को 57376 शाह आलम क़े घर से कुद्दूस क़े घर तक इंटरलोकिंग कार्य नहीं कराया गया और धन निकाल लिया गया, जानकारी मिलने क़े बाद प्रधान ने 2 अगस्त को इंटरलोकिंग कार्य कराया जा रहा है, शिकायत कर्ता ने उक्त निर्माण कार्य को तत्काल रोकवाकर जांच कराते हुए दोषी प्रधान क़े विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने की करी मांग, प्रभारी सहायक विकास अधिकारी(पंचायत) चन्द्रप्रकाश ने बताया कि शिकायत की जांच क़े लिये टीम गठित कर दी गई है। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जायेगी 

रिपोर्टर : मुहम्मद नईम

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.