अधिशाषी अभियंता ड्रेनेज सहित संबंधित अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।

संत कबीर नगर : एडीएम ने घाघरा/सरयू नदी के बाएं तट पर स्थित मदरहा-बेहराडाड़ी तटबंध (एमबीडी) का किया स्थलीय निरीक्षण, अधिशाषी अभियंता ड्रेनेज सहित संबंधित अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) जयप्रकाश द्वारा बाढ़ के पूर्व की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण के क्रम में जनपद में संभावित बाढ़ प्रभावित एरिया सर्किल धनघटा के अंतर्गत ग्राम तुरकौलिया नायक स्थित एमबीडी बांध का अधिशाषी अभियंता ड्रेनेज के साथ स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान ड्रेनेज खंड के आधिकारी द्वारा बताया गया की एमबीडी बँधा 21.400 मीटर का है जो अपने जनपद में गोरखपुर व बस्ती की सीमा से जुड़ा है।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बाढ़ से बचाव के दृष्टिगत बंन्धे का नियमित निरीक्षण किया जाता रहे तथा किसी भी कटान अथवा अन्य संभावित आपदा की दशा में तत्काल एक्शन लेते हुए ठीक कराया जाए। उन्होंने कहा कि बाढ़ की संभावना के दृष्टिगत बाढ़ राहत केंद्रों एवं राहत सामग्रियों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित रखी जाए।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी धनघटा डॉ0 सुनील कुमार, तहसीलदार धनघटा राम जी, अधिशासी अभियंता ड्रेनेज खंड-2 सहित राजस्व, सिंचाई विभाग से संबंधित अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : मोहम्मद नईम
No Previous Comments found.