विधायक मेहदावल व डीएम द्वारा "राष्ट्रीय खेल दिवस" के अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों सहित सभी को खेल के प्रति समर्पण, उत्साह एवं जागरूकता से संबंधित दिलाई गई शपथ

संतकबीरनगर : हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती "राष्ट्रीय खेल दिवस" के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि विधायक मेहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी जी एवं जिलाधिकारी आलोक कुमार द्वारा खिलाड़ियों सहित उपस्थित सभी को खेल के प्रति जागरूक एवं उत्साहित रहने से संबंधित शपथ दिलाई गई। उल्लेखनीय है कि आज दादा ध्यानचंद जी के जन्मदिवस राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ में आयोजित एक समारोह में सहायक खेल प्रशिक्षकों को नियुक्ति पत्र एवं राष्ट्रीय चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश के 88 पदक विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा खिलाड़ियों को खेल के प्रति समर्पित रहने की प्रतिज्ञा कराई गई। इसी क्रम में जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह के दौरान मुख्य अतिथि विधायक मेहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी जी व जिलाधिकारी आलोक कुमार द्वारा सभागार में उपस्थित खिलाड़ियों सहित सभी लोगों को शपथ दिलाई गई। आज दिनांक 29 अगस्त 2025 को दद्दा ध्यानचंद जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में जिला खेल कार्यालय स्पोर्ट्स स्टेडियम संत कबीर नगर द्वार अंडर 14 जिला स्टार हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मेहदावल विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी के द्वारा किया गया। उन्होंने मेजर ध्यानचंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया विधायक जी ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ्य तन से ही स्वस्थ आदमी का विकास होता है साथ ही प्रदेश सरकार खेल के प्रति कितनी जागरूक है और कितना खेल में विकास कर रही है इसके बारे में सभी को बताया, उन्होंने उपस्थित खिलाड़ियों से एक-एक कर परिचय प्राप्त करते हुए खेल के प्रति उनकी जागरूकता एवं उत्साह जाना तथा हर एक खिलाड़ी का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी अभिज्ञान मालवीय, युवा कल्याण अधिकारी आरपी सिंह, सहायक युवा कल्याण अधिकारी आराधना द्विवेदी, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज, सचिव रमेश प्रसाद, वॉलीबॉल कोच सृजन तिवारी, हॉकी कोच स्मिता दुबे सहित भारी संख्या में हाकी एवं अन्य खेलों से संबंधित खिलाड़ी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : मोहम्मद नईम
No Previous Comments found.