लोहरौली चौराहे पर जुलूस-ए-मोहम्मदी का शानदार एहतिमाम

संतकबीरनगर - लोहरौली चौराहे पर जुलूस-ए-मोहम्मदी का शानदार एहतिमाम अज़ीज़ शख्सियतों की शिरकत और बयानों से महफ़िल हुई रौशन जश्ने ईद-ए-मिलादुन्नबी ﷺ के मुबारक मौके पर लोहरौली चौराहे से जुलूस-ए-मोहम्मदी का शानदार एहतिमाम किया गया। जुलूस में उलमा-ए-किराम, मदरसे के तलबा, गांव के बुज़ुर्ग और नौजवान बड़ी तादाद में शरीक हुए। पूरे इलाक़े में नारे-तकबीर और नारे-रिसालत की सदाएँ गूंजती रहीं।

रिपोर्टर - मोहम्मद नईम

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.