संत कबीर नगर,जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव के नेतृत्व में अपर मुख्य अधिकारी आशुतोष कुमार का भव्य स्वागत

 संत कबीर नगर :   जिला पंचायत कार्यालय परिसर में  एक भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव के नेतृत्व में अपर मुख्य अधिकारी आशुतोष कुमार का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत के सभी सदस्य एकजुट होकर कार्यक्रम में शामिल हुए और अधिकारी का गर्मजोशी से अभिनंदन किया।

जिला पंचायत अध्यक्ष की प्रशंसा

कार्यक्रम में पहुंचे जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र यादव ने कहा कि बलिराम यादव के साढ़े चार वर्षों का कार्यकाल बेमिसाल रहा है। उनके नेतृत्व में जिले में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाला शेष कार्यकाल भी अपर मुख्य अधिकारी के साथ मिलकर और अधिक सफल व ऐतिहासिक होगा।

मानवता की जीती-जागती मिसाल

सेमरियावा के जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मोहम्मद अहमद ने अध्यक्ष बलिराम यादव की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे मानवता की जीती-जागती मिसाल हैं। जब भी क्षेत्र में विकास से संबंधित कोई समस्या आती थी, अध्यक्ष खुद कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होते थे और तब तक चैन से नहीं बैठते थे जब तक काम पूरा नहीं हो जाता।

अपर मुख्य अधिकारी का आश्वासन

नवागत अपर मुख्य अधिकारी आशुतोष कुमार ने कहा कि जिले में विकास कार्य किसी भी हाल में बाधित नहीं होंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पूर्व की भांति आगे भी पारदर्शिता और कुशलता के साथ काम होगा। योगी सरकार की नीतियों को धरातल पर उतारना उनकी प्राथमिकता होगी और हर क्षेत्र में विकास को गति दी जाएगी।

सर्वसम्मति से तारीफ

स्वागत समारोह में उपस्थित सभी जिला पंचायत सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि अध्यक्ष बलिराम यादव के नेतृत्व में जिला पंचायत का अब तक का कार्यकाल ऐतिहासिक रहा है और आने वाला समय भी जिले के सर्वांगीण विकास का गवाह बनेगा इस दौरान अमित चौधरी सदस्य 
प्रतिनिधि दीनानाथ चौधरी  जिला पंचायत सदस्य,हनुमान कनौजिया प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य,मास्टर राम सुरेश चौरसिया सदस्य जिला पंचायत
,अंकिता बाबी जिला पंचायत सदस्य,रेशमा देवी सदस्य जिला पंचायत ,बंधुआ चौहान सदस्य जिला पंचायत,राम सिंह यादव सदस्य जिला पंचायत,
जावेद सदस्य जिला पंचायत 
,मनोज यादव पहलवान सदस्य जिला पंचायत, प्रतिनिधि,साकिब अंसारी जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि
,मास्टर रईस प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य,इकबाल सदस्य जिला पंचायत,सहित सभी सभी लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर : मोहम्मद नईम

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.