बालिकाओ को आत्म रक्षा का कौशल आना बहुत जरूरी है

संत कबीर नगर :  जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश के क्रम में जिला प्रोवेशन अधिकारी सतीश चंद्र ने बताया है कि में जनपद संत कबीर नगर के राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बघौली में मिशन शक्तिफेज 5.0 के थीम सेल्फ डिफेंस के अन्तर्गत  डीएमसी मोनिका शुक्ला ने बताया कि आज के परिवेश को ध्यान में रखते हुए बालिकाओ को आत्म रक्षा का कौशल आना बहुत जरूरी है । भय मुक्त यात्रा करना  हो या स्कूल आना हो इसके लिए आत्म रक्षा कौशल में निपुण होना बहुत जरूरी है। संजय मौर्य जूडो ट्रेनर ने बालिकाओं को दिखाए गए हुनर का प्रदर्शन भी कराया। ऋतुका दुबे वन स्टॉप सेंटर मैनेजर ने हेल्प लाइन नंबर्स के बारे में बताया गया। शंकर सिंह एसआई ने बताया कि रक्षा केवल हथियारों से नहीं बल्कि स्वस्थ शरीर और मजबूत आत्म बल से भी किया जाता है इसलिए आत्म रक्षा करने का कौशल आना ही चाहिए बालिकाओं को। बालिकाओं को शिक्षा के साथ-साथ जूडो और कराटे भी सीखना चाहिए।कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्री मती निशा यादव, सहायक अध्यापिका सीमा ,डॉ अंकिता पांडेय,दीपिका मिश्र , रेशमा, महिला कांस्टेबल लक्ष्मी यादव,अंजली मौर्य,नेहा और नरेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : मोहम्मद नईम

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.