मिशन शक्ति-5.0 अभियान के तहत 12वीं कक्षा की छात्रा श्वेता तिवारी को एक दिन का सांकेतिक डीएम बनाया गया

संत कबीर नगर : उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं/बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वालंबन हेतु चलाये जा रहे *मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज खलीलाबाद की कक्षा 12वीं की छात्रा  श्वेता तिवारी को एक दिन का सांकेतिक जिलाधिकारी बनाया गया।

एक दिन का जिलाधिकारी बनाए जाने पर छात्रा कु0 श्वेता तिवारी ने जनता दर्शन के दौरान फरियादियों की शिकायतों पर सुनवाई करते हुए उप जिलाधिकारी सहित संबंधित राजस्व एवं अन्य अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया। जनता दर्शन में सुनवाई के दौरान छात्रा श्वेता तिवारी ने लगभग 20 प्रार्थना पत्रों की सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को प्रकरण के निस्तारण की दिशा में कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। 
छात्रा श्वेता तिवारी ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि मैं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हूं और मेरा प्रयास भी रहेगा की मैं सफल होकर आईएएस बनूं और जरूरतमंद लोगों तथा समाज की सेवा कर सकूं।
जिलाधिकारी आलोक कुमार ने श्वेता तिवारी को पुष्प गुच्छ व मोमेंटो देकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं एवं बधाई दिया।
उल्लेखनीय है कि ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य छात्राओं/बालिकाओं में अपने जीवन में ऊंची उड़ान भरने के लिए सकारात्मक सोच विकसित करना है, जिससे वह समाज में एक सशक्त नारी शक्ति बनकर समाज के साथ समान हिस्सेदारी से मिलकर विकसित समाज के निर्माण में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाती हैं। 
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) जयप्रकाश, अपर उप जिलाधिकारी सुधीर कुमार, उप जिलाधिकारी (न्यायिक) मेहदावल हृदय राम तिवारी, उप जिलाधिकारी (न्यायिक) रमाकांत चौबे, जिला विद्यालय निरीक्षक हरिश्चंद्र नाथ, प्रधानाचार्या राजकीय कन्या इंटर कॉलेज डॉ0 सबीहा मुमताज सहित अन्य अधिकारी व फरियादी आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : मोहम्मद नईम

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.