दरबार रेस्टोरेंट की जांच की गई जिसमें साफ सफाई न होने के कारण सुधार नोटिस दी गई

संत कबीर नगर : आयुक्त खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश एवं जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश के क्रम में सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड -2 सतीश कुमार के नेतृत्व में  दीपावली व भाईदूज पर्व के दृष्टिगत आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराए जाने तथा मिलावटी  खाद्य पदार्थ पर प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही किए जाने के उद्देश्य से खलीलाबाद तहसील के सेमरियावा कस्बा स्थित अर्जुन स्वीट्स  से एक खोए का नमूना संग्रहित किया गया व लगभग 10 किलोग्राम दूषित खोया जो मिठाइयों में खपाने के उद्देश्य रखा था उसे मौके पर ही नष्ट कराया गया, जिसकी अनुमानित कीमत रुपए 3000 है। इसी क्रम में शमीम किराना स्टोर से एक नमकीन का  नमूना व इजराहुलहक किराना से किसमिस का नमूना संग्रहीत किया गया।
इसके उपरांत टीम बाघ नगर में स्थित दिल्ली दरबार रेस्टोरेंट की जांच की गई जिसमें साफ सफाई न होने के कारण सुधार नोटिस दी गई साथ ही अब्दुल कादिर किराना मर्चेंट बाघनगर के प्रतिष्ठान में साफ सफाई न होने पर सुधार नोटिस दिया गया।
उपरोक्त समस्त खाद्य प्रतिष्ठानों पर फूड सेफ्टी कनेक्ट एप (ग्राहक संतुष्टि फीडबैक) स्टीकर चस्पा कराया गया ताकि आम जनमानस स्पॉट से ही अपना फीडबैक दे सकें। इस प्रकार निरीक्षण केदौरान कुल 03 नमूने संग्रहित किए गए, संग्रहित उपरोक्त  सैंपल को जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला भेजा जा रहा है, जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी। 
त्योहारों के दृष्टिगत आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह अभियान अनवरत जारी रहेगा।
इस कार्यवाही के दौरान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी मिश्रीलाल व बृजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : मोहम्मद नईम

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.