मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत बेटी-बहू सम्मेलन कार्यक्रम व एन्टी रोमियो स्क्वॉड द्वारा चलाया गया बालिका सुरक्षा अभियान।

संत कबीर नगर : पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देश के क्रम में शासन द्वारा चलाए जा रहे महिला मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान में बच्चियों/महिलाओं के विरुद्ध छेड़छाड़ व यौन उत्पीड़न जैसे अप्रिय घटनाओं की रोकथाम हेतु एंटी रोमियो टीम महिला थाना श्री श्रीराम यादव व म0आ0 नेहा सिंह म0आ0 शिल्पा तिवारी महिला पीआरडी इसरावती म0 पीआरडी0 सुनिता यादव महिला पीआरडी अंजली मौर्या महिला पीआरडी स्नेहा महिला थाना जनपद संत कबीर नगर द्वारा चलाए जा रहे। मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान के अंतर्गत सिटी क्षेत्र में भ्रमण कर बालिका /महिला सुरक्षा अभियान चलाया गया। मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत महिला बीपीओ को आवश्यक आदेश निर्देश से अवगत कराया गया। मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत कमपोजिट विद्यालय खलीलाबाद गोला बाजार, मोती तिराहा में जाकर महिलाओं की बच्चियों को मिशन शक्ति के बारे में व आत्मरक्षा ,के बारे में बताया गया तथा जिसमें महिलाओं को घरेलू हिंसा, घरेलू लैंगिक अपराध, पारिवारिक समस्याओं के चलते होने वाली आत्महत्याओं तथा विवादों का निषेध, कार्य स्थल पर महिलाओं के उत्पीड़न और किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति पैदा होने पर तत्काल सरकार द्वारा जनहित में जारी विभिन्न हेल्पलाइन नंबर *1090, 181, 112, 1076 व 1098, 108,102, 1930 साइबर हेल्प लाइन व तीन नये कानून के बारे में बताया गया तथा मिशन शक्ति फेज 5.0 के  संबंध में जानकारी दी गई साथ ही बेटी- बहू सम्मेलन किया गया  तथा बच्चियों को गुड टच बैड टच के बारे में बताया गया। बेटी बहू सम्मेलन के दौरान उनसे व्यक्तिगत समस्याएं के बारे में पूछा गया तो उन लोगों द्वारा कोई समस्या नहीं बताया गया।मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत 300 पंपलेट बालिकाओं में बाटे गये। एण्टी रोमियो चेकिंग के दौरान 03 स्थानों (बरदहिया बाजार, दुर्गा मंदिर  बरदहिया,हीरालाल रामनिवास इण्टर कालेज) पर 85 व्यक्तियो से पूछताछ किया गया, 04 शोहदे से माफीनामा भरवाकर चेतावनी के साथ छोड़ा गया l

रिपोर्टर : मोहम्मद नईम

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.