संत कबीर नगर जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देशानुसार
संत कबीर नगर : जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देशानुसार जिला कृषि अधिकारी डा सर्वेश कुमार यादव, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक (सहकारिता) द्वारा ब्लॉक बघौली, एवं बेलहर क्षेत्र स्थित सहकारी समिति एवं निजी उर्वरक दुकानों पर डीएपी, यूरिया की उपलब्धता एवं वितरण की स्थिति की जाँच संयुक्त रूप से की गई । साधन सहकारी समिति भगवानपुर , साधन सहकारी समितियों रमवापुर पठान, निरीक्षण के दौरान खुली पायी गई तथा उर्वरकों का वितरण सामान्य रूप से किया जा रहा था । एग्री जंक्शन पिपरा बोरिंग एवं एग्री जंक्शन अब्बास गंज को दुकान बंद कर भागने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया ।चौधरी खाद भंडार, पिपरा बोरिंग का लाइसेंस स्टॉक एवं रेट बोर्ड अपूर्ण/ अद्यतन नहीं करने के कारण निलंबित किया गया ।समिति के सचिवों को निर्देश दिया गया कि खाद का वितरण खतौनी के अनुसार टोकन बांट कर किया जाए ।निर्धारित दर पर ही किसानों को खाद का वितरण कराया जाए ।अवशेष आवंटित उर्वरकों का उठान भी ससमय कर लिया जाए ।निरीक्षण में खाद की उपलब्धता सामान्य थी ।
रिपोर्टर : मोहम्मद नईम
No Previous Comments found.