सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती को समर्पित विकसित भारत पदयात्रा पहल से संबंधित विषयों पर बैठक कर की गई समीक्षा, दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश।*

संत कबीर नगर :    प्रभारी मंत्री श्रीमती विजयलक्ष्मी गौतम द्वारा जनप्रतिनिधिगण की उपस्थिति में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती को समर्पित विकसित भारत पदयात्रा पहल से संबंधित विषयों पर बैठक कर की गई समीक्षा, दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश।*

???? मंत्री  ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लौह पुरुष सरदार@150 एक भारत-आत्मनिर्भर भारत अभियान के आयोजन पर दी मीडिया को विस्तृत जानकारी।

???? *स्वतंत्रता के बाद 560 से अधिक रियासतों को एक राष्ट्र में एकीकृत करने में महत्वपूर्ण भूमिका का सरदार पटेल  ने किया निर्वहन- मंत्री *

???? सरदार पटेल की चिरस्थायी विरासत का सम्मान करने और एकता, देशभक्ति और सेवा के उनके आदर्शों को सुदृढ़ करने के लिए पूरे देश में सरदार@150 समारोह का किया जा रहा है भव्य आयोजन।

???? सरदार वल्लभभाई पटेल जी के राष्ट्र के प्रति योगदान के सम्बन्ध में सभी नागरिकों व विशेषकर युवाओं में जागरुकता बढ़ाने के लिए निकली जाएगी पदयात्रा एकता मार्च।

???? विद्यालयों में सरदार पटेल की विरासत पर सेमिनार, निबंध व वाद-विवाद प्रतियोगिता का होगा आयोजन।

संत कबीर नगर  राज्यमंत्री ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम्य विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, उ0प्र0 शासन एवं जनपद की  प्रभारी मंत्री श्रीमती विजयलक्ष्मी गौतम जी द्वारा *लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को  समर्पित विकसित भारत पदयात्रा पहल से संबंधित विषयों पर  जिला अध्यक्ष भाजपा श्रीमती नीतू सिंह  विधायक खलीलाबाद अंकुर राज तिवारी  विधायक मेहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी  विधायक धनघटा गणेश चंद्र चौहान जी की उपस्थिति में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक की गई। इस अवसर पर जिला प्रभारी भाजपा अजय सिंह गौतम, अपर जिलाधिकारी (वित्त व राजस्व) जयप्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी व अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह उपस्थित रहे।
प्रभारी मंत्री  ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में आयोजित किए जाने वाले सरदार@150 एक भारत-आत्मनिर्भर भारत अभियान के सम्बन्ध में सरकार की मंशा के अनुसार जानकारी देते हुए बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ती दिनांक 31 अक्टूबर, 2025 के अवसर पर जनपद के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में पद-यात्रा का आयोजन किया जाएगा और इसके साथ स्वच्छता अभियान, सरदार पटेल की विरासत पर सेमिनार व वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आदि आयोजित की जाएंगी।
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर जनपद के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित की जाने वाली पद-यात्राओं से संबंधित की जा रही तैयारियों की जानकारी लेते हुए  मंत्री  ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पदयात्रा के दौरान ट्रैफिक जाम आदि की समस्या न हो, इसे पहले से ही सुनिश्चित कर लिया जाए। पदयात्रा में शामिल होने वाले युवाओं, छात्रों व अन्य प्रतिभागियों की सुविधाओं से संबंधित व्यवस्थाओं की तैयारी पहले से ही सुनिश्चित कर ली जाए। 10 किलोमीटर की पदयात्रा के दौरान बीच में स्वास्थ्य शिविर की व्यवस्था रखी जाए। स्वच्छ पेयजल, मोबाइल शौचालय व एंबुलेंस की भी व्यवस्था सुनिश्चित रखी जाए।  मंत्री  ने कहा कि पदयात्रा में विशेष रूप से युवाओं, एनसीसी व विद्यालयों के बच्चों की भी भागीदारी सुनिश्चित की जाए, राष्ट्रीय एकता व समरसता का भाव ही पदयात्रा का उद्देश्य है, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए जिससे पदयात्रा को देखकर आम जनमानस में प्रसन्नता का भाव आवे तथा युवा शक्ति की राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका हो, यही पदयात्रा का उद्देश्य है।
माई भारत पोर्टल के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं का पंजीकरण कराते हुए निबन्ध प्रतियोगिताएं/प्रश्नोतरियों व राष्ट्रीय रील प्रतियोगिताओं आदि का आयोजन शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार कराया जाएगा। जनपद स्तर पर आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रमों को माई भारत पोर्टल पर अपलोड किया जाए।
जनपद के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित की जाने वाली पद-यात्रा में   जनप्रतिनिधिगण, युवा प्रतिनिधि एवं स्वयंसेवक तथा मंगल दल के सदस्यों तथा स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों को सम्मिलित किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री  ने लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जयंती पर "एक भारत आत्मनिर्भर भारत" अभियान के आयोजन विषयक प्रेस प्रतिनिधियों के साथ वार्ता कर विस्तृत जानकारी दिया।
 मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस वर्ष सरदार वल्लभभाई पटेल, जिन्हें भारत के लौह पुरुष के रूप में याद किया जाता है, की 150वीं जयन्ती का महत्वपूर्ण अवसर है। एक दूरदर्शी राजनेता और राष्ट्रीय एकता के निर्माता, सरदार वल्लभभाई पटेल ने स्वतंत्रता के बाद 560 से अधिक रियासतों को एक राष्ट्र में एकीकृत करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया गया है। उनकी चिरस्थायी विरासत का सम्मान करने और एकता, देशभक्ति और सेवा के उनके आदर्शों को सुदृढ़ करने के लिए, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पूरे देश में सरदार@150 समारोह का आयोजन किया जा रहा है। सरदार वल्लभभाई पटेल के राष्ट्र के प्रति योगदान के सम्बन्ध में सभी नागरिकों व विशेषकर युवाओं में जागरुकता बढ़ाने के लिए पदयात्रा तथा कार्यक्रमों की एक श्रृंखला आयोजित की जा रही है। एकता मार्च एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन व राष्ट्रीय एकता के प्रति सामूहिक संकल्प का प्रतीक है और एक मजबूत और एकजुट भारत के निर्माण में सरदार वल्लभभाई पटेल जी के दृष्टिकोण को प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री,के विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को भी प्रदर्शित करता है।
इस अवसर पर  जनप्रतिनिधिगण, भाजपा के पदाधिकारीगण, उप जिलाधिकारी खलीलाबाद अरुण कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग आरके पांडेय, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अवधेश भारती सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : मोहम्मद नईम

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.