जनपद में कृषि विभाग द्वारा गुणवत्ता युक्त बीज 50% अनुदान पर उपलब्ध है।
संत कबीर नगर : जिला कृषि अधिकारी डॉक्टर सर्वेश कुमार यादव ने जनपद के किसान भाइयों को सूचनार्थ अवगत कराया है कि रबी सीजन की फसलों की बुवाई की तैयारी प्रारंभ होने वाली हैं। जनपद में कृषि विभाग द्वारा गुणवत्ता युक्त बीज 50% अनुदान पर उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि प्रमुख रूप से गेहूं की प्रजाति , WH-1270, HD-3236,HD-3249,DBW-327, DBW-303, DBW-222, DBW-187 की कुल 12000 कुंतल की उपलब्धता जनपद के सभी नौ ब्लॉक स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार एवं एक केंद्र एनएससी बसवारी गांव में एवं दो केन्द्र सहकारिता के कांटे , चंद्रवती केंद्र से बीज वितरण हेतु निर्धारित किए गए हैं । प्रमाणित बीज गेहूं का कुल मूल्य ४६८० ₹ है जिसमें कृषकों को अनुदान पर २३४०₹ पर मिलेगा इसी तरह आधारीय बीज का कुल मूल्य ४८७२ ₹ है जो किसानों को अनुदान पर २४३६ ₹ में उपलब्ध कराया जाएगा । जनपद में गेहूं का बीज कृषि विभाग के सभी गोदामो में पहुँचा दिया गया है । अनुदान पर बीज क्रय कर छूट का लाभ उठायेन् । बीज का वितरण “पहले आओ पहले पाओ” के आधार पर pos मशीन के माध्यम से कराया जाएगा। बीज ख़रीदने के लिए किसान का कृषि विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है । जमीन की उपलब्धता के आधार पर ही बीज की मात्रा का आकलन कर वितरण किया जाएगा ।
रिपोर्टर : मोहम्मद नईम
No Previous Comments found.