मुआवजा भुगतान हेतु तहसील खलीलाबाद पर कैम्प का आयोजन किया जाएगा

संत कबीर नगर : अपर जिलाधिकारी (वि/रा) जय प्रकाश ने बताया है कि खलीलाबाद-बॉसी नई रेल लाइन परियोजना में तहसील खलीलाबाद एवं तहसील मेहदावल के प्रभावित ग्राम जिस पर परिसम्पत्ति, पेड़, बोरिंग व अवशेष अविवादित गाटें जिसके प्रतिकर भुगतान अवशेष है, के मुआवजा भुगतान हेतु तहसील खलीलाबाद पर दिनांक 21.11.2025 व तहसील मेंहदावल पर दिनांक 22.11.2025 को कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रभावित भू-स्वामीगण मुआवजा भुगतान हेतु नियत कैम्प पर सम्बन्धित खतौनी, बैंक पास-बुक,आधार कार्ड, पैन कार्ड, व रसीदी टिकट व 03 फोटो के साथ उपस्थित होकर शपथ-पत्र के साथ अपने अभिलेख जमा कर कार्यवाही पूर्ण करावें, ताकि भुगतान की कार्यवाही किया जा सके।

रिपोर्टर : मोहम्मद नईम

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.