पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थानों के आरक्षियों की बीट बुक का किया गया निरीक्षण

संत कबीर नगर : पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  संदीप कुमार मीना* द्वारा कार्यालय पुलिस अधीक्षक पर थाना कोतवाली खलीलाबाद, दुधारा, महुली व मेंहदावल के बीट व्यवस्था की समीक्षा की गई । इस दौरान उन्होंने बीट अधिकारियों की बीट बुक का अवलोकन किया तथा उसमें अंकित सूचनाओं, शिकायतों एवं निराकरण की स्थिति का विस्तृत निरीक्षण किया ।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद के बीट अधिकारी मु0आ0 हरिप्रकाश, आ0 भानू प्रताप सिंह, थाना दुधारा के बीट अधिकारी आ0 विनोद कुमार यादव, थाना महुली के बीट अधिकारी आ0 मोहन चौहान तथा थाना मेंहदावल के बीट अधिकारी आ0 ओमप्रकाश, आ0 अंकेश यादव की बीट बुक का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया व आदेशित किया गया कि बीट प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाया जाए । क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों, असामाजिक तत्वों, वांछित/वारंटी अभियुक्तों पर निरंतर निगरानी रखी जाए तथा जनता से सतत संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, साथ ही साथ बीट बुक में प्रत्येक सूचना का नियमित रूप से अद्यतन किया जाए और क्षेत्र में गश्त एवं चौकसी बढ़ाई जाए, ताकि कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे । किसी भी प्रकार की गैरजिम्मेदारी क्षम्य नहीं होगी ।  

*पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना महुली के बीट अधिकारी आ0 मोहन चौहान को बीट बुक की उत्तम प्रविष्टियों के लिए 500 रु0 के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी ।

रिपोर्टर : मोहम्मद नईम

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.