कॉग्रेस छोड़ कर प्रजा राज्य पार्टी में शामिल हुए
संत कबीर नगर : अफताब अंसारी कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता अफताब अंसारी ने प्रजा राज्य पार्टी में आस्था रखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष तनवीर अहमद सनी व प्रदेश अध्यक्ष पूर्व पुलिस अधिकारी जयराम गौतम के सामने राष्ट्रीय प्रजा राज्य पार्टी (राप्रपा) में शामिल हो गए। इस अवसर पर अफताब अंसारी ने कहा की अब मेरा एक ही लक्ष्य है प्रजा राज्य पार्टी को बूथ अस्तर तक संगठन को सशक्त बनाना इसके लिए दिन रात एक कर दूंगा पार्टी जो मुझे जिम्मेदारी देगी उसे हम इमानदारी से निभायेंगे, जिससे उत्तर प्रदेश में 2027 में प्रजा राज्य पार्टी विधानसभा में पहुंच कर बुनकर, गरीब, मजलूम, असहाय लोगो कि आवाज उठाए। मुझे अब प्रजा राज्य पार्टी पर ही यकीन है।
रिपोर्टर : मोहम्मद नईम
No Previous Comments found.