नगर पंचायत बखिरा के अमरडोभा मे पार्टी के कार्य कर्ताओं की बैठक हुई
संतकबीरनगर : AIMIM के संतकबीरनगर के जिलाध्यक्ष इरशाद अहमद के नेतृत्व में नगर पंचायत बखिरा के अमरडोभा मे पार्टी के कार्य कर्ताओं की बैठक हुई जिसमें गुलाम रब्बानी को जिला सचिव,मुनव्वर हुसैन जिला सचिव, परवेज अहमद नगर अध्यक्ष बखिरा तथा वसीम अकरम को पार्टी की नीतियों को बताकर पार्टी से जोड़ा गया।इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य साकिब अंसारी, जिला महासचिव वलीउल्लाह नदवी, रमेश चन्द्र गौतम, अब्दुल्लाह जिला महासचिव,बब्बर हिन्दुस्तानी जिला सचिव,फिरोज अहमद,सेराज अहमद,सगीर अहमद, परवेज अहमद सोशल मीडिया प्रभारी विधानसभा 312, एजाज अहमद विधानसभा सचिव मेहदावल आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : मोहम्मद नईम

No Previous Comments found.