सरकारी योजनाओ का लाभ बताकर लोगो का बैंक में खाता खुलवाकर अवैध लेन देन करने के मामले से सम्बन्धित 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
संतकबीरनगर : पुलिस द्वारा सरकारी योजनाओ का लाभ बताकर लोगो का बैंक में खाता खुलवाकर अवैध लेन देन करने के मामले से सम्बन्धित 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
अभियुक्तों द्वारा पीड़ित के खाते से किया गया 82 लाख का लेनदेन पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना* के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह* के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी साइबर अमित कुमार* के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना साइबर क्राइम जयप्रकाश चौबे* के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनाँक 20.12.2025 को सरकारी योजनाओ का लाभ बताकर लोगो का बैंक में खाता खुलवाकर उसमें अवैध लेन देन करने के मामले से सम्बन्धित 03 अभियुक्तों नाम पता 1. प्रशान्त पुत्र राजेश यादव निवासी शिवसरा थाना खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर , 02. अभिनव पुत्र अरविन्द कुमार पाण्डेय उर्फ मुन्ना पाण्डेय निवासी एग्रो कालोनी खलीलाबाद थाना खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर 03. सुमित विश्वकर्मा पुत्र श्यामबहादुर विश्वकर्मा निवासी टीचर कालोनी खलीलाबाद थाना खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को तहसील सदर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया ।
घटना का विवरण- दिनाँक 19.12.2025 को वादी राजकुमार गुप्ता पुत्र स्व0 श्रीराम जी गुप्ता निवासी बगहियां थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर उम्र करीब 40 वर्ष द्वारा थाना साइबर क्राइम पर प्रार्थना पत्र दिया कि वादी के लड़के कृष्णा को विश्वास में लेकर सरकारी योजना का लाभ के रूप में पैसा आने की बात कहकर खाता खुलवाया गया तथा चेकबुक, एटीएम, सिम नम्बर लेकर उक्त खाते में लगभग 82 लाख रूपये का लेने देन की गयी तथा पूछताछ करने पर गाली व जान से मारने की धमकी दिया गया । प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना साइबर क्राइम पर मु0अ0सं0 21/2025 धारा 318(4), 352, 351(3) BNS व 66D आई0टी0 एक्ट पंजीकृत किया गया था ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
01. प्रशान्त पुत्र राजेश यादव निवासी शिवसरा थाना खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।02. अभिनव पुत्र मुन्ना पाण्डेय निवासी एग्रो कालोनी खलीलाबाद थाना खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।
03. सुमित विश्वकर्मा पुत्र श्यामबहादुर विश्वकर्मा निवासी टीचर कालोनी खलीलाबाद थाना खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर।
पूछताछ विवरणः-
गिरफ्तार किये गये दोनो अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो बताये कि हम लोग आमलोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ के रुप में पैसा आने की बात बताकर उनका खाता खुलवाकर उसका चेकबुक, एटीएम आदि ले लेते है तथा साइबर धोखाधड़ी का जो भी पैसा आता है उक्त लोगों के खाते में ट्रांसफर करके निकाल लेते है ।
गिरफ्तार करने वाले अधिकारी / कर्मचारीगणः-
1. उ0नि0श्री रमेश यादव, हे0का0 हिन्दे आजाद व का0 रामप्रवेश मद्देशिया ।
रिपोर्टर : मोहम्मद नईम

No Previous Comments found.