जिला पंचायत बोर्ड की बैठक
संतकबीरनगर : में जिला पंचायत कार्यालय पर अध्यक्ष बलिराम यादव की अध्यक्षता में बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के समग्र विकास को गति देने के उद्देश्य से वित्तीय 2026-27 के मूल बजट को सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई। अपर मुख्य अधिकारी आशुतोष कुमार ने सदन के समक्ष बजट प्रस्ताव प्रस्तुत किया। विस्तृत चर्चा के बाद वर्ष 2026-27 के लिए करोड़ों रुपये के मूल बजट को अनुमोदित किया गया। बैठक में सीडीओं जयकेश त्रिपाठी, सांसद लक्ष्मीकान्त निषाद तथा विधायक गणेश चन्द्र चौहान और अनिल कुमार त्रिपाठी के साथ ही जिला पंचायत सदस्यों ने बैठक में सहभागिता की
रिपोर्टर : मोहम्मद नईम


No Previous Comments found.