विधायक निसात आलम का प्रयास रंग कोटालपोखर बाजार की जर्जर सड़क की होगी मरम्मति

साहेबगंज : पथ निर्माण विभाग की ओर  बरहरवा प्रखंड क्षेत्र के कोटालपोखर बाजार के गनी चौक से रेलवे फाटक तक स्थित जर्जर सड़क की मरम्मति किया जाएगा जिसे लेकर विभाग ने टेंडर निकला है 10 लाख रुपए की लागत से यह कार्य संपन्न होगा टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 2 महीने में यह सड़क की मरम्मत्ति कार्य पूरा करने का निर्देश विभाग की ओर से जारी किया गया है मामले को लेकर पाकुड विधानसभा क्षेत्र की विधायक निसात आलम ने कहा कि क्षेत्र  भ्रमण एवं स्थानीय ग्रामीणों ने सूचना दिया था कि कोटालपोखर गनी चौक से रेल फाटक की सड़क काफी जर्जर हो गया है जिसके बाद उन्होंने पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों से वार्ता किया विभाग के अधिकारियों ने स्थल निरीक्षण करने के बाद उक्त सड़क का मरम्मति को लेकर टेंडर निकला है  टेंडर की प्रक्रिया पूरी करने के बाद दो माह में पूर्ण किया जाएगा वही पथ निर्माण विभाग की ओर से बरहरवा प्रखंड क्षेत्र के मोगलपाड़ा से फरीदपुर पश्चिम बंगाल सीमा तक भी मरम्मति का टेंडर निकाला गया है यह कार्य 25 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा इधर दोनों सड़क की मरम्मति की टेंडर निकालने के बाद स्थानीय ग्रामीण ने विधायक निसात आलम,पूर्व मंत्री आलमगीर आलम एवं झारखंड कांग्रेस प्रदेश महासचिव तनवीर आलम को बधाई दिया है

रिपोर्टर  :  संतोष शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.