कूप निर्माण से मिली सिंचाई की सुविधा

सरगुजा :  महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से बदल रही है लोगों की जिदंगी । ग्राम पंचायत मंगारी विकासखण्ड बतौली के निवासी राममिलन पिता मिनसाय का महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत जॉब कार्ड नम्बर CH-05-007-004-001/13 है ।उनके परिवार में कुल 05 सदस्य है ।जिसमें 03 बच्चे जो स्कूल जाते है ।परिवार के पास खेती बाड़ी ही आमदनी का मुख्य स्त्रीत है, उन्होंने इस स्त्रोत को और उन्नत करने की दृष्टि से अपनी निजी भूमि पर मनरेगा से कूप निर्माण कराया ,जिसमें वे वर्तमान में दोहरी फसल का लाभ ले रहे है,। हितग्राही राममिलन ने बताया कि कूप निर्माण पश्चात सिंचाई सुविधा मिलने से अब बारिश के पानी पर निर्भरता कम हो गई है ।तथा साल भर पानी की प्राप्ति उन्हें अपने कूप से होने लगी है। जिसका उपयोग वह दैनिक कार्यों एवं सिंचाई हेतु करते है महात्मा गांधी नरेगा में हितग्राही मूलक कार्यों में कूप निर्माण हेतु उन्होंने ग्राम पंचायत को आवेदन दिया, जिस पर तकनीकी सहायक द्वारा तकनीकी प्राक्कलन तैयार कर जनपद से जिले को भेजा गया। जहां से कूप निर्माण हेतु उन्हें राशि रु. 2.99 लाख की स्वीकृति प्राप्त हुई। कार्यक्रम अधिकारी संतोषी पैकरा एवं तकनीकी सहायक शशांक सिंह के मार्गदर्शन में कूप निर्माण कार्य पूर्ण हुआ। कूप निर्माण कार्य से 600 मानव दिवस अर्जित हुआ राममिलन के पास 05 एकड जमीन जो कि असिंचित थी, सिंचाई का अनमोल साधन कूप प्राप्त हुआ। साधन प्राप्ति के वर्तमान में उनके द्वारा अच्छी खेती कर आय प्राप्त की जा रही है। विगत वर्ष में 15 क्विंटल आलू का उत्पादन कर रू. 20 हजार की आमदनी प्राप्त की। उनको अब धान का बरहा खरीदना नहीं पड़ता। पानी की सुविधा के कारण समय से धान लगाते है। इससे पूर्व में गेहूं की खेती नहीं कर पाते थे। वर्तमान में गेहूं की खेती के साथ आलू, अरहर एवं मकई आदि की खेती उनके द्वारा की जा रही है। फसलों की सिंचाई हेतु उनके पास डीजल पंप भी है। योजना से प्राप्त कूप निर्माण के लिए वह शासन का धन्यवाद करते है।

 रिपोर्टर : रिंकू सोनी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.