सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो का अनोखा अंदाज

सरगुजा : नववर्ष के अवसर पर स्वच्छता का संदेश देते हुए माझी और कोरवा समाज के लोगों का स्वयं बाल कटिंग किया आज नव वर्ष के अवसर पर सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो अपने विधानसभा क्षेत्र के मैनपाट मंडल के कोरवा, मांझी समाज के साथ नया साल मनाने पहुंचे उनके साथ नव वर्ष मानने हुए  सभी लोगों को साफ सफाई का संदेश दिया उनका कहना है कि बड़े बुजुर्ग अगर साफ सफाई से रहेंगे तो उसका अनुसरण उनके बच्चे करेंगे अगर आप साफ सुथरा रहेंगे,तो आप बीमार नहीं पड़ेंगे ,इसके लिए आप को रोज नहाना चाहिए,बाल ,दाढ़ी ,नाखून कटवाना चाहिए साफ सुथरा कपड़ा पहनना चाहिए सबसे अनोखी बात तो यह है कि सीतापुर विधायक बाल कटिंग करने वालों के साथ मिलकर खुद लोगों और बच्चों के बाल काटने लगे और माझी और कोरवा समाज के जितने भी लोग आए थे उन सभी के बाल दाढ़ी का कटिंग किया,,,,,,,,

 

रिपोर्टर : रिंकू सोनी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.