विधायक सीतापुर रामकुमार ने कोटवारों को दिए ड्रेस

 सरगुजा :   सरगुजा जिले के बतौली में अपनी पूर्व घोषणा अनुसार सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने बतौली तहसील के समस्त कोटवारों को ड्रेस प्रदान किए हैं ।इस अवसर पर गणमान्य लोग उपस्थित रहे इस संबंध में जानकारी दी जा रही है कि सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने कोटवारों को ड्रेस देने की घोषणा पूर्व में की थी ।इस तारतम्य में एक कार्यक्रम आयोजित कर बतौली क्षेत्र के समस्त हलकों में काम करने वाले 44 चौकीदारों को वर्दी प्रदान की गई है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष आशीष कुमार गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष जीतेश्वर पाठक, विश्वनाथ यादव महामंत्री ,अनिमेष अग्रवाल महामंत्री, राजेंद्र पैंकरा एसएमडीसी अध्यक्ष, बतौली कमलेश्वर साहू, कमलेश्वर साहू, तहसीलदार तारा सिदार के अलावा कृष्णा कंवर नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक शिव पूजन तिवारी, और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आशीष गुप्ता ने कहा कि  वर्दी पाकर कोटवार काफी प्रसन्न और संतुष्ट थे। कोटवारों की समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक विचार किया गया है और उनसे आग्रह किया गया है कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जरूर विधायक को जानकारी दें।

रिपोर्टर : रिंकू सोनी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.