अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बतौली में मेगा शिक्षक अभिभावक सम्मेलन

सरगुजा - जिले के विकासखंड बतौली में पीएम श्री स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बतौली में मेगा शिक्षक अभिभावक सम्मेलन 6 अगस्त 2025 को जनप्रतिनिधियों एवं अभिभावकों,एवं शिक्षकों की उपस्थिति में आयोजन किया गया इस अवसर पर शासन द्वारा निर्धारित 12 बिंदुओं पर चर्चा की गई 12 बिंदुओं में से घर का वातावरण ,छात्र के दिनचर्या ,बच्चों ने आज क्या सीखा, बच्चा बोलेगा बेझिझक ,बच्चों की अकादमी प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा ,बस्ता रहित शनिवार, विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण की जानकारी , जाति आय निवास प्रमाण पत्र ,न्योता भोज ,विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं छात्रवृत्ति एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी पर चर्चा की गई, साथ ही छात्रों की विरुद्ध लैंगिक अपराधों को रोकने के लिए व्यापक यौन शिक्षा कार्यक्रमों को लागू किए जाने जैसे गुड टच बेड टच आदि के नैतिक प्रभावों के बारे में शिक्षक पालक बैठक में चर्चा की गई इसके अलावा विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से शिक्षा हेतु पालकों एवं छात्रों को अवगत कराया गया जैसे  दीक्षा एप की जादुई पिटारा डिजिटल लाइब्रेरी के बारे में अभिभावकों से चर्चा कीजिए तथा विद्यार्थियों को अनुशासन के महत्व  के बारे में भी विस्तार से बताया गया तथा संस्कार के बारे में भी उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने बताया इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्या श्रीमती नागमणि पैंकरा पर एसएमडीसी अध्यक्ष श्री राजेंद्र पैंकरा विकासखंड के शिक्षा अधिकारी श्री शरदचंद्र मेषपाल,प्राचार्य श्री राजेश गुप्ता,प्रधान पाठक दलवीर एक्का, प्रधान पाठक श्री विनोद तिर्की की सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे साथ ही इन बच्चों को यूनिट टेस्ट के बारे में भी अभिभावकों से व्यक्तिगत चर चर्चा की गई इस प्रकार आज का कार्यक्रम बच्चों के लिए काफी लाभदायक रहा, इस शुभ अवसर पर: एक पेड़ मां के नाम, अभियान के अंतर्गत सम्मेलन में उपस्थित समस्त अभिभावकों को एक-एक पेड़ प्रदान किया गया तथा परिसर में पौधे भी रोपित किए गए और लगाए गए पेड़ की सुरक्षा हेतु संकल्प लिया गया.

रिपोर्टर - रिंकू सोनी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.