कृषि विज्ञान केंद्र, बलरामपुर में वैज्ञानिक सलाहकार समिति बैठक का आयोजन

सरगुजा : इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित कृषि विज्ञान केंद्र, बलरामपुर में निदेशक विस्तार सेवाएं डॉ. एस. एस. टूटेजा के उपस्थिति में केवीके, मैनपाट, अंबिकापुर, बलरामपुर तथा सूरजपुर के संयुक्त तत्वाधान में वैज्ञानिक सलाहकार समिति  बैठक  का आयोजन दिनांक 11/08/2025 को कृषि विज्ञान केंद्र, बलरामपुर के सभागार में किया गया । प्रोग्राम का सुभारंभ केवीके, बलरामपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवम प्रमुख डॉ. जी. के. निगम के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. एस. एस. टूटेजा निदेशक विस्तार सेवाएं (ई. गां. कृ. वि.), विशिष्ट अतिथि डॉ. डी. के. गुप्ता, डीन,  कार्स कोरिया, डॉ. जी. पी. पैंकरा, डीन कार्स शंकरगढ़, उप संचालक कृषि (बलरामपुर) श्री रामचंद्र भगत, पशुपालन विभाग से डॉ. अनीश सहित कृषि, उद्यानिकी, रेशम, बीज निगम, मत्स्य विभाग के विभिन्न अधिकारी कर्मचारी तथा सरगुजा सम्भाग के लगभाग 30 किसानो की उपस्थति में कृषि सम्बन्धित समास्यायो का तकनीकी विष्लेषण तथा जिले में कृषि विज्ञान केंद्र द्वार कृषकों के हित में पूर्ण कार्य की समीक्षा करने के लिए सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया । उक्त कार्यक्रम में सरगुजा संभाग के समस्त केवीके के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवम प्रमुख के द्धारा केवीके में गत वर्ष किए गए कार्यों एवं आगामी वर्ष की कार्य योजना का प्रस्तुतिकरण PPT के माध्यम से किया गया। इसके साथ विभिन्न क्षेत्रों से आए किसानों के फसलों तथा कृषि से संबंधित अन्य परेशानियों को सुना एवं उनके निराकरण के संबंध में दिशा निर्देश दिए ।

 रिपोर्टर : रिंकू सोनी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.