“घर-घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता” अभियान के तहत बाइक रैली का आयोजन

सरगुजा : एसडीएम नीरज कौशिक के निर्देश एवं जनपद सीईओ के मार्गदर्शन में आज जनपद पंचायत बतौली में “घर-घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता” अभियान के तहत भव्य बाइक रैली निकाली गई। इस रैली में जनपद पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी, जनपद सदस्य, सरपंच एवं सचिवगण उत्साहपूर्वक शामिल हुए।
रैली जनपद पंचायत कार्यालय परिसर से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गों से होते हुए विभिन्न वार्डों और मोहल्लों में निकाली गई। प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा एवं स्वच्छता के संदेश से युक्त पोस्टर-बैनर लेकर नागरिकों को देशभक्ति एवं स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया।
अभियान का उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जन-जन में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करना और स्वच्छता के प्रति सामूहिक जिम्मेदारी का संदेश देना है। इस अवसर पर जनपद सीईओ ने सभी को स्वच्छता और राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान के लिए संकल्प दिलाया।
रिपोर्टर : रिंकू सोनी
No Previous Comments found.