छात्र-छात्राओं ने बैंड बाजे के साथ देश प्रेम की भावना से ओत-प्रोत होकर तिरंगा यात्रा रैली निकाली

सरगुजा - सरगुजा जिले के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विकासखंड बतौली के विद्यार्थियों तथा सेजेस बतौली के प्राचार्य श्रीमती पी. करकेट्टा एवं समस्त शिक्षकों सहित एस.एम.डी.सी.के अध्यक्ष श्री राजेंद्र पैकरा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नानमणि पैकरा,श्री नवीन गुप्ता,श्री सुमन अग्रवाल, श्री श्रवण यादव की उपस्थिति में तिरंगा यात्रा रैली का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बैंड बाजे के साथ देश प्रेम की भावना से ओत-प्रोत होकर तिरंगा यात्रा रैली निकाली गई. यह यात्रा शांतिपारा बस स्टैंड से होती हुई.सिलमा रोड से होकर विद्यालय तक निकाली गई. हर घर तिरंगा थीम के साथ आम जनता को भी तिरंगे झंडे को 15 अगस्त के दिन फहराने का अपील किया गया.

रिपोर्टर -रिंकू सोनी 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.