अनुविभागीय अधिकारी भीकनगांव द्वारा संकल्प पत्र का विमोचन
भीकनगांव : मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ब्लॉक भीकनगांव द्वारा “हमारा विद्यालय – हमारा स्वाभिमान” अभियान अंतर्गत विशेष पुस्तिका का माननीय अनुविभागीय अधिकारी भीकनगांव द्वारा विमोचन कर म.प्र.शिक्षक संघ के इस रचनात्मक प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह पहल विद्यालयों की गरिमा बढ़ाने और शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने में महत्वपूर्ण साबित होगी। संकल्प पत्र में हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान के अंतर्गत दिनांक 01/09/2025 को पुरे प्रदेश में एक साथ प्रार्थना के समय समस्त विद्यालयों में शिक्षको एवं विद्यार्थियों के द्वारा संकल्प लिया जायेगा l विमोचन के समय मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के पदाधिकारियों में ब्लॉक अध्यक्ष मनोज श्रीवास जी तहसील अध्यक्ष मुकेश यादव , आनंद राम जी बरखाने जिला उपाध्यक्ष प्रमोद मालाकार जी रायमल बर्डे जी रुमाल सिंह ब्राह्मणे जी आयुष जी वर्मा नरेश यादव जी BAC, उपस्थित रहे l
रिपोर्टर : हरजिंदर सलूजा


No Previous Comments found.