विधायक रामकुमार टोप्पो ने दुर्गा पंडालों में लिया आशीर्वाद, शांतिपारा मेले का किया शुभारंभ बच्चों से मिलकर बढ़ाया उत्साह, गुब्बारा खरीद कर दिया प्रोत्साहन

सरगुजा : जिले के बतौली विकासखंड में मंगलवार को सीतापुर विधानसभा के जनप्रिय विधायक रामकुमार टोप्पो ने नवरात्र के पावन अवसर पर अपने क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा पंडालों का भ्रमण कर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं, ग्रामीणों और आयोजकों से मुलाकात कर उन्हें नवरात्रि, अष्टमी और नवमी की हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनाएँ दीं। पंडालो में उमड़ा भक्तों का जन सैलाब बतौली विकासखंड में इस वर्ष नवरात्र पर्व को लेकर अद्भुत उत्साह देखा जा रहा है। गाँव-गाँव और कस्बों में बने भव्य पंडाल आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। हर पंडाल में माँ दुर्गा के अलौकिक रूप की झलक देखकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो रहे हैं। विधायक टोप्पो ने भी जगह-जगह जाकर प्रतिमाओं के दर्शन किए और आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि – "यह आयोजन हमारी संस्कृति की धरोहर है। ऐसे धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम समाज में शांति और भाईचारे की नींव को मजबूत करते हैं।"
शांतिपारा मेले का हुआ भव्य शुभारंभ
शांतिपारा कुनकुरी की नव दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित विशाल मेला इस बार और भी खास रहा। विधायक रामकुमार टोप्पो ने दीप प्रज्वलित कर जगराता कार्यक्रम और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का उद्घाटन किया।
मेले में देर रात तक स्थानीय कलाकारों के भक्ति गीतों और सांस्कृतिक नृत्य-नाट्य ने लोगों को बांधे रखा। पूरा पंडाल “जय माता दी” के जयघोष से गूंज उठा।
बच्चों से आत्मीय मुलाकात बनी खास चर्चा
मेले में भ्रमण करते समय विधायक टोप्पो की नजर उन नन्हें बच्चों पर पड़ी जो अपने छोटे-छोटे हाथों से बैलून बेच रहे थे। विधायक तुरंत उनके पास पहुंचे और उनसे बातचीत शुरू की। बच्चों ने अपने नाम और पढ़ाई की बातें साझा कीं।
विधायक ने हँसते-हँसते बच्चों से गुब्बारे खरीदे और उनकी मेहनत व हौसले की तारीफ करते हुए उन्हें प्रोत्साहन राशि भी दी। उनके साथ फोटो खिंचवाकर कहा –
"मेहनत करने की आदत ही जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। यह बच्चे हमारे भविष्य की नींव हैं, इनका उत्साह और आत्मविश्वास हमारे लिए प्रेरणा है।"
विधायक के इस स्नेहिल व्यवहार से बच्चे बेहद खुश हुए और उनके चेहरे खिल उठे।
श्रद्धालुओं ने किया विधायक का स्वागत
विधायक टोप्पो जब-जब पंडालों और मेले में पहुंचे, श्रद्धालुओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। कई स्थानों पर महिलाओं ने पारंपरिक तरीके से आरती उतारी और बुजुर्गों ने आशीर्वाद दिया। युवाओं ने उनके साथ बातचीत कर क्षेत्र के विकास कार्यों की सराहना की।
पूरे क्षेत्र में भक्ति और उल्लास का माहौल
इन दिनों पूरे बतौली और कुनकुरी क्षेत्र में भक्ति का विशेष वातावरण देखने को मिल रहा है।
जगह-जगह भजन-कीर्तन की गूंज सुनाई दे रही है।
पंडालों की सजावट और लाइटिंग दूर से ही लोगों को आकर्षित कर रही है।
श्रद्धालुओं की भीड़ दिन-रात*दर्शन के लिए उमड़ रही है।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियों को लोग खूब सराह रहे हैं।
विधायक का संदेश
अपने पूरे भ्रमण और शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान विधायक रामकुमार टोप्पो ने जनता से अपील करते हुए कहा –
"हम सब मिलकर नवरात्र पर्व के इस पावन अवसर पर माँ दुर्गा से यही प्रार्थना करें कि हमारे क्षेत्र में शांति, सद्भाव, समृद्धि और विकास बना रहे।"
रिपोर्टर : रिंकू सोनी
No Previous Comments found.