छठ घाटों का निरीक्षण कर बोले विधायक रामकुमार टोप्पो-“छठ मइया की कृपा से हर घाट होगा तैयार

सरगुजा : सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के जनप्रिय विधायक रामकुमार टोप्पो मंगलवार को बतौली क्षेत्र के विभिन्न गांवों — सेदम, बिलासपुर और बतौली — में बन रहे छठ घाटों का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ चल रहे कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और कहा कि छठ पर्व से पहले सभी घाट पूरी तरह तैयार हो जाने चाहिए।
निरीक्षण के दौरान विधायक का ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। सेदम, बिलासपुर और बतौली — तीनों स्थानों पर छठ घाटों पर कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
विधायक ने स्वयं मिट्टी समतलीकरण, सफाई और लाइटिंग की स्थिति देखी और कार्यकर्ताओं को कहा
“छठ महापर्व हमारी आस्था, संस्कृति और मातृ शक्ति का प्रतीक है। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, यही हमारी जिम्मेदारी है।”
उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष छठ घाटों के निर्माण को लेकर जो वादे किए गए थे, वे अब धरातल पर साकार हो रहे हैं।
विधायक ने कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि —आप सबके सहयोग और मेहनत से ही यह संभव हो पा रहा है। छठ मइया की कृपा से इस बार क्षेत्र के हर गांव में श्रद्धालु सुविधा और भक्ति के साथ पूजा कर सकेंगे।”
निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों में उत्साह और गर्व का माहौल दिखाई दिया। लोगों ने कहा कि विधायक रामकुमार टोप्पो ने जिस वादे को पिछले वर्ष किया था, उसे निभा कर दिखा रहे हैं।
बतौली, सेदम और बिलासपुर में घाटों की सफाई, लाइटिंग, पहुंच मार्ग और मंच निर्माण का काम तेजी से चल रहा है, जिससे लोगों में संतोष और श्रद्धा का वातावरण है।
कार्यकर्ताओं ने बताया कि विधायक टोप्पो स्वयं हर दो-तीन दिन में निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि काम में कोई कमी न रह जाए।
विधायक ने अंत में कहा
मेरा संकल्प है कि जब पहली अरघ्य का सूरज उगे, तब हमारे बतौली क्षेत्र के हर घाट पर श्रद्धा, स्वच्छता और व्यवस्था का सुंदर संगम दिखे — यही जनता के प्रति मेरी सच्ची सेवा होगी।”
रिपोर्टर : रिंकू सोनी
No Previous Comments found.