पक्के मकानों की “खुशियों की चाभी” हितग्राहियों को सौंपकर जनपद बतौली में मनाया गया उत्सव

बतौली - छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आज जनपद पंचायत बतौली के ग्राम पंचायत पोकसरी में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत जनपद स्तरीय सामूहिक गृह प्रवेश समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत बतौली द्वारा हितग्राहियों को “खुशियों की चाभी” एवं घड़ी प्रदान कर उनके नए पक्के मकानों का गृह प्रवेश कराया गया। इस दौरान पूरा वातावरण उत्सवमय दिखाई दिया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय ने सभी हितग्राहियों को बधाई देते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण परिवारों के लिए सम्मान और स्थायित्व की पहचान बन चुकी है। शासन की मंशा हर जरूरतमंद को पक्के मकान की सुविधा उपलब्ध कराना है।”इस अवसर पर तकनीकी सहायक (PMAY-G), तकनीकी सहायक (मनरेगा), पंचायत प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। सभी ने हितग्राहियों को शुभकामनाएं दीं और योजना के सफल क्रियान्वयन की सराहना की। राज्योत्सव के इस विशेष दिन पर आयोजित यह सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम ग्रामीण विकास की दिशा में एक और सशक्त कदम साबित हुआ।

रिपोर्टर - रिंकू सोनी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.