मंगारी संकुल में मानवता का पर्व – संजय कुमार सिंह और रंजना श्रीवास्तव ने बच्चों संग मनाया स्थापना दिवस

बतौली - छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस और अपने पिता की पुण्यतिथि के अवसर पर अंबिकापुर निवासी संजय कुमार सिंह एवं उनकी बहन रंजना श्रीवास्तव ने एक प्रेरणादायक मिसाल पेश की।दोनों ने संकुल केंद्र मंगारी अंतर्गत प्राथमिक शाला टुकु पानी (कपाट बहरी) में अध्ययनरत 25 बच्चों कोकंबल, पेन, कॉपी, पानी की बोतल, कुरकुरे, चिप्स और चॉकलेट वितरित किए। साथ ही गांव के बुजुर्गों और दिव्यांगों को कंबल भेंट करते हुए सभी को न्योता भोज कराया।

 संजय सिंह ने कहा:  “हर वर्ष मैं इस दिन बच्चों और बुजुर्गों के साथ समय बिताता हूं। पिछले वर्ष मैंने नेत्रहीन विद्यालय कुनकुरी बतौली में बच्चों के साथ स्थापना दिवस मनाया था। मेरा उद्देश्य है कि हर व्यक्ति अपने जीवन के खास दिन पर जरूरतमंदों के बीच खुशियां बांटे।” इस अवसर पर अमित निकुंज, संगीता निकुंज, पूर्णिमा रंजन टोप्पो, गंगाराम टोप्पो, चिंतामणि विश्वकर्मा, मिंता विश्वकर्मा, प्रियंका जी, तथा अजमेर सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे। विद्यालय की प्रधान पाठक श्रीमती सुमति सिंह, सहायक शिक्षिका रामेश्वरी सिंह, पूर्व सरपंच साधना सिंह (कुनकुरी), अनिरुद्ध सिंह और लेक्चरर परमानंद गुप्ता (Boda) ने भी कार्यक्रम में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। इस पुनीत कार्य के लिए लव कुमार गुप्ता ने संजय कुमार सिंह और रंजना श्रीवास्तव का सम्मान करते हुए आभार व्यक्त किया और कहा कि – “ऐसे कार्य समाज को नई दिशा देते हैं और हर व्यक्ति को प्रेरित करते हैं।” मानवता का संदेश: संजय कुमार सिंह और रंजना श्रीवास्तव का यह प्रयास बताता है कि त्यौहार और स्मृति दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि सेवा और संवेदना का अवसर भी हो सकते हैं।

रिपोर्टर - रिंकू सोनी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.