बाल दिवस पर बतौली D.A.V. स्कूल में उमड़ा उत्सव—बाल मेले में दिखी सृजनशीलता, विधायक ने दी विकास कार्यों की सौगात
सरगुजा : बाल दिवस पर बतौली D.A.V. स्कूल में शुक्रवार को आयोजित भव्य कार्यक्रम ने विद्यालय परिसर को उत्सव स्थल में बदल दिया। दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से आरंभ हुए समारोह में बच्चों की रंगीन प्रस्तुति, अभिभावकों का उत्साह और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।बाल मेले में बच्चों की रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा बाल मेला, जिसमें छात्रों ने विज्ञान मॉडल, कला एवं शिल्प प्रदर्शनी, खेल गतिविधियाँ, खान–पान स्टॉल और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। माननीय विधायक ने स्वयं प्रत्येक स्टॉल का निरीक्षण किया और बच्चों की रचनात्मकता की सराहना करते हुए कहा—
“ऐसे आयोजन बच्चों में नवाचार, आत्मविश्वास और व्यवहारिक सीख को प्रोत्साहित करते हैं।”
विधायक की स्कूल विकास के लिए बड़ी घोषणाएँ
स्कूल की आवश्यकताओं और स्थानीय अभिभावकों की मांगों पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए विधायक ने मंच से तीन प्रमुख विकास कार्यों की घोषणा की:
बाउंड्री वॉल का निर्माण — विद्यालय की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मजबूत बाउंड्री वॉल स्वीकृत की जाएगी।
उच्च गुणवत्ता वाले RO की स्थापना — बच्चों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए उन्नत वॉटर प्यूरीफिकेशन सिस्टम लगाया जाएगा।
नया हैंडपंप — अतिरिक्त पेयजल सुविधा हेतु स्कूल परिसर में नया हैंडपंप स्थापित किया जाएगा।
इन घोषणाओं का उपस्थित अभिभावकों और ग्रामीणों ने तालियों की गूंज के साथ स्वागत किया। विद्यालय प्रबंधन ने इसे स्कूल के सुरक्षित, स्वच्छ और सुव्यवस्थित भविष्य के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया।
भाजपा पदाधिकारियों की विशेष उपस्थिति
कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे, जिनमें
मंडल अध्यक्ष आशीष कुमार गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य नान मणि सिंह, पूर्व जिला महामंत्री देवनाथ सिंह, मोर्चा जिला उपाध्यक्ष जितेश्वर पाठक, मंडल उपाध्यक्ष सूरज बहादुर यादव,
तथा पूनम चंद्र गुप्ता, अनिमेष अग्रवाल, निशांत गुप्ता, राजेंद्र जी, नवीन गुप्ता, संजय यादव, नितिन गुप्ता, लीलू यादव, जितेंद्र यादव, सरवन यादव सहित अन्य कार्यकर्ता व स्थानीय गणमान्य नागरिक शामिल रहे।
अभिभावकों और ग्रामीणों की उत्साहपूर्ण भागीदारी
कार्यक्रम में अभिभावकों व ग्रामवासियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। सभी ने बाल मेले में लगे स्टॉलों और बच्चों के उत्साह की सराहना करते हुए विद्यालय की प्रगति पर प्रसन्नता जताई।
विद्यालय प्रबंधन ने जताया आभार
अंत में विद्यालय परिवार ने विधायक, भाजपा पदाधिकारियों, अभिभावकों और गणमान्य नागरिकों सहित সকল अतिथियों का आभार व्यक्त किया। प्रबंधन ने उम्मीद जताई कि घोषित विकास कार्य जल्द पूर्ण होकर छात्रों के सीखने के वातावरण को और सकारात्मक बनाएंगे।
रिपोर्टर : रिंकू सोनी

No Previous Comments found.