शिक्षिका ने बाँटे स्वेटर, बच्चों ने दिखाया सीख का जज़्बा
सरस्वतीपुर में बाल दिवस पर ज्ञान–उत्सव: FLN मेले में खिली प्रतिभा, शिक्षिका ने बाँटे स्वेटर, बच्चों ने दिखाया सीख का जज़्बा
सरगुजा - जिले के विकासखंड बतौली में बाल दिवस के अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला सरस्वतीपुर में FLN मेला धूमधाम से आयोजित हुआ, जिसमें बच्चों ने अपनी रचनात्मकता, समझ और सीखने की क्षमता से सभी को प्रभावित किया। विद्यालय परिसर बच्चों की आवाज़ों, गतिविधियों और रंगीन शिक्षण सामग्रियों से गुलज़ार रहा।
मेले में बच्चों ने खेल आधारित शिक्षण मॉडल के तहत भाषा और गणित की अवधारणाएँ अपने साथियों को समझाते हुए अद्भुत आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया। समुदाय ने बच्चों की प्रतिभा देखकर प्रशंसा व्यक्त की।
ठंड को देखते हुए विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती बाला सिंह ने सभी बच्चों को स्वेटर प्रदान किए। बच्चों की खुशी देखते ही बनती थी। बाल दिवस पर विशेष न्योता भोजन भी रखा गया।
कार्यक्रम में संकुल सेदम के प्राचार्य श्री रविशंकर पांडेय, CAC श्री शिव शंकर नामदेव, प्रधान पाठक श्रीमती पूनम गुप्ता, ग्राम सरपंच श्री संकेत पैकरा, सचिव श्री सुलेराम, जनभागीदारी समिति के सदस्य तथा ग्रामवासी मौजूद रहे। सभी ने विद्यालय की पहल की मुक्त कंठ से सराहना की।
बाल दिवस का यह कार्यक्रम शिक्षा, अनुशासन और समुदाय की भागीदारी का उत्कृष्ट उदाहरण बना।


No Previous Comments found.