कब से शुरु हो रहा हैं सावन और जाने शुभ संयोग

हिन्दू धर्म में सावन का महीना बेहद पावन माना जाता हैं. ये पूरा महीना भगवान शिवजी की पूजा के लिए अर्पित किया जाता हैं ऐसी मान्यता हैं की अगर आप सावन के महीने भगवान शिवजी की व्रत पूजा करते हैं तो आपको शुभ फल की प्राप्ति होता हैं. इस बार सावन में शुभ संयोग बन रहें हैं. इस बार का सावन विशेष इसलिए भी हैं क्योंकी इस बार सावन की शुरुआत सोमवार से हो रही हैं. तो चलिए जानते हैं कब से शुरु हो रहें हैं सावन.

कब से शुरु हो रहा हैं..
इस बार सावन का महीना 22 जुलाई सोमवार से शुरु हो रहा हैं. और समाप्त 19 अगस्त सोमवार को हो रहा हैं.

क्या हैं शुभ संयोग..
22 जुलाई को सावन के आरंभ होते ही प्रातः 05: 37 से रात्रि 10: 21 तक सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है. वहीं  प्रीति योग जो 21 जुलाई को रात्रि 09:11पर शुरू होगा और 22 जुलाई को सायं 05:58 पर समाप्त होगा. तीसरा योग आयुष्मान योग है जो सायं 05: 58 से आरंभ होकर 23 जुलाई को दोपहर 02:36 पर समाप्त होगा. 

तिथि..
22 जुलाई 2024  पहला सोमवार 
29 जुलाई 2024 दूसरा सोमवार 
05 अगस्त 2024 तीसरा सोमवार 
12 अगस्त 2024 चौथा सोमवार 
19 अगस्त 2024 पाचवा सोमवार 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.