कब हैं सावन की पूर्णिमा , इस दिन क्या किया जाता हैं , जाने..

हिन्दू धर्म में सावन माह की पूर्णिमा को बहुत  महत्वपूर्ण माना जाता हैं तो चलिए जानते हैं. ये पूणिमा कब पड़ रही हैं...

सावन माह या श्रावण की पूर्णिमा 19 अगस्त, सोमवार के दिन पड़ रही है. इस दिन को हिंदू धर्म में बहुत पवित्र, शुभ दिन और महत्वपूर्ण माना जाता है.

Statue of meditating Hindu god Shiva on the Ganges River at Rishikesh village in India

सावन माह की पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है. यह दिन सावन माह का अंतिम दिन होता है. साल 2024 में यह दिन सोमवार के दिन पड़ रहा है, इस दिन सावन के सोवमार का आखिरी व्रत भी रखा जाएगा.

बता दें की सावन माह की पूर्णिमा पर स्नान करने का का बहुत अधिक महत्व हैं .

Brass sculpture

सावन माह की पूर्णिमा के दिन अभिजीत मुहूर्त 19 अगस्त को दोपहर 12:04 से 12:55 तक रहेगा, स्नान-दान के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 04:32 से 05:20 तक रहेगा.

Free Man Pouring Water from a Brass Vessel While Standing in the River Stock Photo

पूर्णिमा के दिन सत्यनारायण भगवान की पूजा भी की जाती है. इस दिन भोलेनाथ की भी पूरे विधि-विधान के साथ पूजा करें और शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र, फल, फूल अर्पित करें.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.