रामानंद वेयरहाउस मैं एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने किया औचक निरीक्षण

सीहोर - भेरूंदा के अंतर्गत आने वाली तहसील भेरूंदा में एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी द्वारा वेयरहाउस मलिक को कारण बताओं नोटिस जारी किया रामानंद वेयरहाउस वासुदेव मे वर्ष 25/26 के लिए मूंग खरीदी का कार्य किया जा रहा है जांच दल द्वारा जांच की गई स्टॉक चार और 38 में 1800 बोरिया अमानक मूंग पाई गई साथ ही मानक मूंग ना खरीदी जाकर अमानक मूंग खरीदी जा रही है गोदाम के भौतिकसत्यापन में मूंग की बोरियां तथा ऑनलाइन बिलिंग में भी अंतर पाया गया सर्वेयर दीपेंद्र पटेल द्वारा किए गए कृत्य पर भी वेयरहाउस संचालक के द्वारा कोई आपत्ती/ सूचना नहीं दी गई जांच टीम के द्वारा जांच में वेयरहाउस में अनेक अनिताएं पाई गई इसी के चलते एसडीएम मदन रघुवंशी भेरूंदा द्वारा वेयरहाउस संचालक को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया एवं कार्यालय में उपस्थित होकर तीन दिन के अंदर अपना जवाब प्रस्तुत करें अन्यथा एक पक्षी कार्रवाई की जाएगी।
संवाददाता - संजय कलमोर
No Previous Comments found.