श्रमजीवी पत्रकार संघ इकाई द्वारा पदयात्रियों को वितरण किया फलहार

भैरूंदा - 22 सितंबर से शारदीय नवरात्र का प्रारम्भ हुआ है, वही भक्तो द्वारा प्रतिनिधि पद यात्रा कर सलकनपुर जा रहे, श्रृद्धालुओ के लिए भंडारे, व अन्य प्रकार के स्टाल लगाकर भोजन- प्रसादी का वितरण कराया जा रहा है। इसी के तहत मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ इकाई भैरुंदा द्वारा पंचमी दिवस पर विशेष प्रसादी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस दौरान सलकनपुर माता विजयासन धाम के दर्शन के लिए पैदल जा रहे पदयात्रियों एवं श्रद्धालुओं को निशुल्क साबूदाने की खिचड़ी (लगभग 02 क्विंटल) का भोग लगाया गया और प्रसाद वितरित किया। यह आयोजन भैरुंदा के इन्दौर-भोपाल मुख्य मार्ग स्थित डूडी कॉम्प्लेक्स में किया गया, जहाँ बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे ओर प्रसादी ग्रहण की, बताया गया है कि इस सेवा में मध्यप्रदेश श्रमजीव पत्रकार संघ के सभी पदाधिकारी, सदस्य के साथ नगरवासियो ने सक्रिय रूप से भाग लिया वही स्थानीय लोगों ने इस आयोजन को पत्रकार संघ का सराहनीय कदम बताते हुए, कहा कि यह सेवा नवरात्रि के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं के लिए बड़ी सुविधा और आस्था का प्रतीक रहेगी।

इस अवसर पर मध्यप्रदेश श्रमजीव पत्रकार संघ के जिला उपाध्यक्ष अमित शर्मा, जिला सचिव संतोष मीणा, इकाई भैरुंदा अध्यक्ष सतेंद्र सोलंकी, मुकेश शर्मा, जितेंद्र पवार, सुनील कसेरा, अरूण सोनी, वसीम खान, हेमंत वैष्णव, नितिन मालपानी, संतोष राजपूत, गोलू जैमिनी, संजय कलमोर, गुरूदयाल यादव, अर्जुन पवार, चींटू शर्मा, रमाकांत मंसूरिया, राजेश पवार, देवेंद्र सौलंकी, विजय कलमोर ,आकाश कलमोर, गोविन्द के साथ बड़ी संख्या मे नगरवासी मौजूद रहे।

रिपोर्टर - संजय कालमोर 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.