भैरुंदा पुलिस ने नाबालिक को 06 घंटे मेें बरामद कर परिजनो को किया सुपुर्द

सीहोर - फरियादी ने रिपोर्ट किया कि उसकी 12 वर्षीय नाबालिक लडकी को विशाल नाम का लडका बहलाफुसलाकर ले गया है, जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 583/25 धारा 137(2)bns का पंजीबद्ध कर विवेचना मेें लिया गया l अपराध पंजीयन के पश्चात घटना की गंभीरता को देखते हुऐ सीहोर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा अपहर्ता की तत्काल दस्तयाबी व आरोपी विशाल की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे l निर्देशों के पालन मेें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति सुनीता रावत व एसडीओपी  रोशन कुमार जैन के मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी भेरूंदा निरीक्षक घनश्याम दांगी द्वारा टीम गठित की गईl गठित टीम द्वारा तकनीकी सहायता प्राप्त कर नाबालिक अपह्रर्ता को खातेगाँव बस स्टैंड से आरोपी विशाल इवने के कब्जे से दस्तयाब कर पूछताछ कर कथन लिए नाबालिक बालिका ने अपने कथन मे आरोपी द्वारा बेहलाफुसला कर ले जाना और बलात्कार करना बताया जाने पर पीड़िता का मेडिकल परीक्षण पश्चात प्रकरण मेें बीएनएस की सुसंगत धाराओं का इजाफा किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गयाl जेल वारंट प्राप्त होने पर जेल दाखिल कराया गया l सराहनीय योगदानः- उनि पूजा सिहं राजपूत, प्रआर मीनाक्षी दामले, आरक्षक प्रकाश नर्रे, आरक्षक आनंद गुर्जर का विशेष योगदान रहा l

रिपोर्टर - संजय कलमोर 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.