छात्र-छात्राओं को महिला संबंधी अपराधों एवं महिला सुरक्षा के संबंध में दी जानकारी
सीहोर - थाना भैरुन्दा में पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्देशित मुस्कान विशेष अभियान के अंतर्गत शासकीय स्नातक महाविद्यालय, भैरुन्दा और शासकीय कन्या शाला , भैरुन्दा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं को संपूर्ण प्रदेश में चल रहे इस अभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। महिला अपराध व बाल अपराधों के संबंध में बालक /बालिकाओं को जागरूक किया गया। केस स्टडी के माध्यम से बच्चियों को महिला अपराधों के संबंध में जानकारी देते हुए जागरूक किया एवं वह किस तरह से इन अपराधों से अपना बचाव कर सकती हैं इस संबंध में विस्तृत चर्चा की। बालक /बालिकाओं को वर्तमान में चल रहे सोशल नेटवर्किंग साइट से होने वाले अपराधों के बारे में जागरूक किया सत्र के दौरान पुलिस टीम ने छात्राओं को प्रमुख हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी, जिनमें
चाइल्ड हेल्पलाइन: 1098
महिला हेल्पलाइन 1090 शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि किसी भी प्रकार की समस्या, संदेह या खतरे की स्थिति में इन सेवाओं से तुरंत सहायता प्राप्त की जा सकती है कार्यक्रम में SDOP रोशन कुमार जैन, उप निरीक्षक पूजा राजपूत, आरक्षक रविंद्र, आरक्षक राहुल व अन्य थाना स्टाफ एवं सम्बंधित महाविद्यालय /स्कूल के प्राचार्य, शिक्षकगण, पत्रकारगण सहित लगभग दोनों महाविद्यालय और कन्याशाला से क्रमशः 200 व 100 छात्र–छात्राएं उपस्थित रहे।
रिपोर्टर - संजय कलमोर

No Previous Comments found.