विद्यार्थियों के लिए सुविधा, शासकीय विद्यालय में भेंट की वाटर कूलर

भैरुंदा : सीहोर जिले की रेत ठेका कंपनी यूफोरिया माइंस एंड मिनरल्स कंसोर्टियम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा अभिनव पहल करते हुए शासकीय विद्यालय में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए जल शीतलक (वाटर कूलर) भेंट किए गए। कंपनी के द्वारा रेहटी तहसील के अंर्तगत आने वाले शासकीय विद्यालय जहाजपुरा व शासकीय विद्यालय मठ्ठागांव में वाटर कूलर भेंट किए गए।
15 अगस्त स्वंतत्रता दिवस के अवसर पर यूफोरिया माइंस एंड मिनरल्स कंसोर्टियम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा यह कड़ी किया। सीहोर जिले के रेहटी तहसील के अंतर्गत आने वाले शासकीय विद्यालय जाजना एवं शासकीय विद्यालय मठ्ठागांव में वाटर कूलर भेंट किए गए। बता दें कि कम्पनी के द्वारा स्कूली बच्चों को ठंडा व स्वच्छ जल मिल सके इसके उद्देश्य से यह अभिनव पहल करते हुए विद्यालय को यह वाटर कूलर भेंट किए गए।
बच्चों की सुविधा के लिए कंपनी ने किया नेक कार्य
शासकीय विद्यालय मठ्ठागांव के प्राचार्य जगदीश मेहरा, सरपंच राकेश यादव एवं जहाजपुरा के प्राचार्य रामभरोश कीर, सरपंच अर्जुन गौर ने कंपनी के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को ठंडा जल व स्वच्छ जल मिल सके इसके लिए कम्पनी के द्वारा बहुत ही नेक काम किया है। जिससे स्कूली बच्चों को जल से बड़ी राहत मिलेगी।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर कंपनी के सीनियर मैनेजर मोहन राव, सीनियर मैनेजर पेरिया सामी सीनियर मैनेजर, मैनेजर दिनेश कुशवाह मैनेजर, मैनेजर अलाम, इंचार्ज अरविंद भदौरिया, एकाउंटेट नंदकिशोर, एकाउंटेट छत्रपाल, एचआर राहुल रघुवंशी एवं कंपनी स्टाफ सहित सरपंच एवं विद्यालय के प्राचार्य व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
रिपोर्टर : संजय कलमोर
No Previous Comments found.