सलकनपुर धाम में श्रद्धालुओं के लिए यूफोरिया माइंस एवं पावर मेक कंपनी की तरफ से निःशुल्क जल व्यवस्था
सलकनपुर : शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी क्रम में रेहटी तहसील में स्थित विख्यात मां बिजासन धाम, सलकनपुर में भी भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु माँ के दर्शन और आशीर्वाद के लिए पहुंच रहे हैं। दर्शन के लिए आने वाले इन सभी भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, यूफोरिया माइंस एंड मिनरल्स एवं पावर मेक प्रोजेक्ट लिमिटेड द्वारा एक सराहनीय पहल की गई है। दोनों कंपनियों ने मिलकर श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क पेयजल सुविधा की उत्तम व्यवस्था की है। यह सेवा कार्य प्रतिवर्ष किया जाता है, जिसमें कंपनी के वरिष्ठ अधिकारीगण सक्रिय रूप से अपना योगदान देते हैं। इस वर्ष इस व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने वालों में कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी जीएम गोदावर्थी, विनोद कुमार, जनरल मैनेजर दिनेश कुशवाहा, सीनियर एचआर राहुल रघुवंशी, सर्किल इंचार्ज राम कुशवाहा, लोकेशन इंचार्ज नरेंद्र धाकड़, एचआर नितिन तोमर, एचआर प्रदीप राजपूत, जितेंद्र जादम, लखन नागर, प्रवेश शर्मा एवं अन्य शामिल हैं। कड़ी धूप और भीड़ में दर्शन के लिए पहुंचे भक्तों के लिए यह निःशुल्क पेयजल व्यवस्था एक बड़ी राहत प्रदान कर रही है, जिससे उन्हें माता के दर्शन के दौरान किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। कंपनी के इस सेवा भाव की क्षेत्र में व्यापक सराहना की जा रही है।
रिपोर्टर : संजय कलमोर


No Previous Comments found.