आग लगने से किसान का गेंहू,ट्रेक्टर,थ्रेसर,मकान जल कर हुआ नष्ट

आष्टा : गत दिवस आष्टा विधानसभा  क्षेत्र के ग्राम धूराडा में किसान कृपाल सिंह पिता रामप्रसाद के खले में रखी गेंहू की तैयार फसल,खले के पास में रखे खेती किसानी के कार्य के कृषि उपकरण,ट्रेक्टर, थ्रेसर,बना मकान,मकान में रखा सामान सब कुछ जल कर खाक हो गया था । सूचना मिलते ही आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ग्राम धुराडा पहुचे एवं पीड़ित किसान से मिल कर मौके पर पहुचे ओर हुए नुकसान की जानकारी ली । मौके से विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने एसडीएम व अन्य प्रशासनिक अधिकारीयो को फ़ोन लगाकर पीड़ित किसान के हुए नुकसान का सर्वे कर आंकलन करने, अधिक से अधिक उचित मुआवजा दिये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। संकट एवं दुख की घड़ी में पीड़ित किसान के पास पहुचे विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने किसान कृपालसिंह से कहा की संकट की इस घड़ी में में मेरी सरकार सब आपके साथ है । आपका भाई,आपका विधायक आपके साथ खड़ा है । जितनी भी ज्यादा से ज्यादा हो सकती है आपकी सहायता की जायेगी । इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सिसोदिया, शिव पाटीदार,कुलदीप धुराडा,महेंद्र सिंह ठाकुर सहित सभी  अधिकारी कर्मी कार्यकर्ता भी उपस्तिथ थे ।

रिपोर्टर : राजकुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.