पूर्व जिला अध्यक्ष रवि मालवी के जन्मदिवस पर नगर युवा मोर्चा ने पौधारोपण कर दी बधाई

नसरुल्लागंज :  भाजपा के अभूतपूर्व जिला अध्यक्ष रवि मालवी  के जन्मदिवस पर नगर युवा मोर्चा ने स्टेडियम के पीछे पार्क मे पौधारोपण किया, उनकी विनम्र अपील के अनुरुप किसी भी प्रकार का सेलिव्रेशन न करते हुए, युवा मोर्चा ने साथियों के साथ पाँच पौधे लगाकर उनकी रक्षा करके बड़े करने का संकल्प लेकर उन्हें जन्मदिवस की शुभकामनाएँ दी। इस मौके पर उपस्थित जिला कोषाध्यक्ष ओम पवार, युवा मोर्चा जिला महामंत्री अमित मीणा, यूवी समाज सेवी संजय भैया पटेल, नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रितेश मकवाना , नगर युवा मोर्चा महामंत्री तरुण  मालवीय, नगर उपाध्यक्ष रिक्की अग्रवाल ,मोहित अग्रवाल , पंकज सोलंकी,  सुमित  पवार , रवि  पवार ,महेश  विश्वकर्मा नगर मंत्री, राजा राठौड़ ,अर्जन शर्मा ,कपिल शर्मा

रिपोर्टर : संजय कलमोर 
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.